18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबानगरी देवघर आने का बना रहे हैं प्लान, तो जान लीजिए कितना होगा खर्च?

Shravani Mela: बैजनाथधाम जाने के लिए हवाई, रेल और सड़क तीनों मार्ग हैं. आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी माध्यम से बाबाधाम पहुंच सकते हैं.

Shravani Mela: सावन का महीना आते ही देवघर में श्रद्धालुओं की भीड़ लग जाती है. अलग-अलग राज्यों और शहरों से लोग बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने आते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप भी रावणेश्वर शिवलिंग के दर्शन करने के लिए देवघर आने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां तक आने और जाने में कुल कितना खर्च आएगा.

सड़क, रेल और हवाई मार्ग से जुड़ा है देवघर

कभी बाबाधाम आना बहुत कठिन हुआ करता था. जंगल, पहाड़ और पथरीले रास्ते को पार करके कई दिन की कठिन यात्रा के बाद भक्त यहां पहुंच पाते थे. अब बिहार और झारखंड की सरकारों की ओर से कई व्यवस्था की जाती है, ताकि शिवभक्त आसानी से देवघर पहुंच सकें. अब तो लोग सड़क, रेल और वायु तीनों मार्गों से यहां आ सकते हैं.

रेल मार्ग से देवघर आने पर कितना होगा खर्च?

Untitled Design 24 1
बाबानगरी देवघर आने का बना रहे हैं प्लान, तो जान लीजिए कितना होगा खर्च? 6

ट्रेन से देवघर आने का खर्च आपके शहर से देवघर की दूरी और टिकट के क्लास पर डिपेंड करता है. इसलिए हम आपको कुछ प्रमुख शहरों से देवघर आने वाली रेलगाड़ी के किराए के बारे में सबसे पहले बताते हैं.

रांची से देवघर

  • इंटरसिटी एक्सप्रेस (18619) : स्लीपर क्लास- 215 रुपए, 3एसी कोच- 575 रुपए, 2एसी कोच- 815 रुपए, फर्स्ट एसी कोच- 1350 रुपए
  • दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस (13320) : सेकेंड क्लास- ₹.130, चेयर कार- ₹.445

भागलपुर से देवघर

  • अगरतला देवघर एक्सप्रेस (15626) : स्लीपर क्लास- 145 रुपए, 3एसी कोच- 505 रुपए

पटना से देवघर

पटना से देवघर के लिए कोई डायरेक्ट ट्रेन उपलब्ध नहीं है. देवघर स्टेशन से ठीक पहले जसीडीह जंक्शन तक बहुत-सी ट्रेनें आती हैं. जसीडीह जंक्शन से देवघर की दूरी मात्र 7 किलोमीटर है. आपको जसीडीह जंक्शन से देवघर के लिए ऑटो या बस आराम से मिल जाएगा.

पटना से जसीडीह जंक्शन आने वाली ट्रेनें

Dejasidih Jn Doghar Shravani Mela 1
बाबानगरी देवघर आने का बना रहे हैं प्लान, तो जान लीजिए कितना होगा खर्च? 7
  • पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (18621) : स्लीपर क्लास- 170 रुपए, 3एसी कोच- 505 रुपए
  • विभूति एक्सप्रेस (12334) : स्लीपर क्लास- 200 रुपए, 3एसी कोच- 555 रुपए, 2एसी कोच- 760 रुपए

दिल्ली से देवघर

दिल्ली से देवघर आने वाली भी कोई डायरेक्ट ट्रेन उपलब्ध नहीं है. आप दिल्ली से जसीडीह जंक्शन बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर हमसफर एक्सप्रेस- (22460) से आ सकते हैं. इस ट्रेन से आने पर स्लीपर क्लास के लिए 655 रुपए, 3E कोच के लिए 1610 रुपए और 3एसी कोच के लिए 1720 रुपए का टिकट कटाना होगा.

सड़क मार्ग से देवघर आने में कितना खर्च पड़ेगा?

Doghar Bus Stand Shravani Mela 1
बाबानगरी देवघर आने का बना रहे हैं प्लान, तो जान लीजिए कितना होगा खर्च? 8

सड़क मार्ग से देवघर आने का सबसे बड़ा मध्यम बस है. आपके शहर या राज्य से सरकारी या निजी बस देवघर के लिए मिल जाएगी. जिन शहरों से बस उपलब्ध हैं, उनके बारे में हम यहां बताने जा रहे हैं.

रांची और पटना से देवघर

रांची से देवघर बस से जाने का किराया 400 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक है. इसमें एसी और नॉन एसी बसें शामिल हैं. स्लीपर और नॉन स्लीपर दोनों बसें देवघर तक चलती है. लगभग इतना ही किराया पटना से देवघर आने का भी है. देवघर के लिए सरकारी बसें भी उपलब्ध हैं. इसका किराया भी आपके शहर से देवघर की दूरी पर निर्भर करता है.

हवाई मार्ग से देवघर आने में कितना खर्च?

Deoghar Airport Shravani Mela 1
बाबानगरी देवघर आने का बना रहे हैं प्लान, तो जान लीजिए कितना होगा खर्च? 9

आपके शहर से देवघर के लिए घरेलू उड़ानें उपलब्ध नहीं हैं, तो आपको पहले रांची और फिर वहां से देवघर आना होगा. अगर आपके शहर से देवघर के लिए फ्लाइट सर्विस है, तो आप कुछ ही घंटों में बाबानगरी पहुंच सकते हैं.

रांची और पटना से देवघर

रांची से देवघर के लिए इंडिगो की नॉन स्टाप फ्लाइट है. यह 12:35 बजे उड़ान भरती है और 01:35 बजे देवघर पहुंचा देती है. इसका किराया 2,500 रुपए है. पटना से देवघर का किराया 2,800 रुपए है.

6700 रुपए में पहुंच जाएंगे दिल्ली से देवघर

दिल्ली से देवघर आप इंडिगो की नॉन स्टॉप फ्लाइट से 11:30 बजे उड़ान भरेंगे, तो 01:15बजे देवघर पहुंच जाएंगे. इसके लिए आपको 6,700 रुपए किराये का भुगतान करना होगा.

कोलकत्ता से देवघर

कोलकाता से देवघर के बीच भी इंडिगो की नॉन स्टॉप फ्लाइट उपलब्ध है. यह फ्लाइट 10:00 बजे उड़ान भरती है और 10:55 बजे देवघर पहुंचा देती है. किराया 4,500 रुपए है.

आसपास का किराया

Untitled Design 25 1
बाबानगरी देवघर आने का बना रहे हैं प्लान, तो जान लीजिए कितना होगा खर्च? 10
  • देवघर से जसीडीह तक 20 रुपये
  • देवघर से रोहिणी तक 20 रुपये
  • देवघर से रिखिया तक 20 रुपये
  • देवघर से कोठिया तक 20 रुपये
  • देवघर से दर्दमारा तक 25 रुपये
  • देवघर से तपोवन तक 25 रुपये
  • देवघर से बलियाचौकी तक 25 रुपये
  • देवघर से चोपा मोड़ तक 25 रुपये
  • देवघर से देवीपुर तक 30 रुपये

मात्र 40 रुपये में भरपेट भोजन

देवघर में रहने और खाने को लेकर भी आपको कोई दिक्कत नहीं होगी. प्रशासन द्वारा जिले में श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था की है. साथ ही मात्र 40 रुपये में भरपेट भोजन की भी व्यवस्था की जाती है. यह पूरी तरह से सात्विक भोजन होता है.

Also read: Shravani Mela: सावन में 1 माह शिव भक्तों से गुलजार रहता है देवघर, कैसे पहुंचें बाबाधाम?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें