Shravani Mela: भक्तों की सेहत से खिलवाड़, देवघर में गंदगी के पास रख रहे खोवा, इसी से बनेंगे पेड़े

Shravani Mela: बाबा नगरी देवघर में श्रावणी मेला से पहले भक्तों की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है. पेड़ा बनाने वाले खोवा को गंदगी के पास रखा जा रहा है.

By Mithilesh Jha | July 14, 2024 10:21 AM
an image

Shravani Mela: श्रावणी मेला से पहले देवघर शहर में जलसार तालाब के समीप यूरिनल व कचरे के ढेर के पास सैकड़ों क्विंटल खोवा जमीन पर घंटों पड़ा रहा. उसके बाद धीर-धीरे टोटो से खोवा को आढ़त में भेजा गया.

कचरे के ढेर के पास घंटों पड़ा रहा उत्तर प्रदेश से आया खोवा

खोवा उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से ट्रक के जरिये मंगवाये गये थे. सुबह में जलसार के पास किसी साफ-सुथरी जगह की बजाये गंदगी वाली जगह पर खोवा अनलोड कर दिया गया. बोरी में बंद खोवा कचरे के ढेर के पास घंटों पड़ा रहा, जिसमें मक्खियां लगती रही.

नगर निगम के यूरिनल के पास अनलोड कर दिया खोवा

जमीन पर पड़े खोवा के पास नगर निगम का यूरिनल भी था, जिससे बदबू भी आ रही थी. खोवा की कई बोरियां खुली थी, जिसमें खोवा दिख रहा था. करीब 12 बजे तक बारी-बारी से खोवा को टोटो के जरिये आढ़त में भेजा गया.

सड़क किनारे गंदगी के बीच में फेंके गए खोवा के बोरे. फोटो : प्रभात खबर

इसी खोवा से बना पेड़ा घर ले जाएंगे शिवभक्त

आढ़त से ही खोवा कई दुकानों में भेजी जायेगी, जिसे पेड़ा बनाकर ग्राहकों को बेचा जाएगा. देवघर बाजार में इन दिनों बड़े पैमाने पर मिर्जापुर, बनारस, बड़हिया से मिलवाटी खोवा व पाउडर की आपूर्ति हो रही है.

देवघर में जांच के नाम पर खानापूर्ति कर रही फूड सेफ्टी की टीम

सावन के पहले मिलावटी खोवा व पाउडर को स्टॉक कर पेड़ा बनाकर श्रावणी मेला में खपाने की तैयारी चल रही है. यह पाउडर बगैर क्रीम के रहता है. देवघर जिले में फूड सेफ्टी की टीम खोवा व पेड़ा की जांच के नाम पर खानापूर्ति करती रही है.

Also Read

Shravani Mela: देवघर में श्रावणी मेले की तैयारी अंतिम चरण में, कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का काम शुरू

Shravani Mela 2024: बाबा नगरी देवघर में इस साल क्या भाव बिकेगा पेड़ा? यहां देखें सरकारी रेट

PHOTOS: एकादशी पर बोल बम के जयकारे से गुंजायमान हुई फौजदारी बाबा की नगरी, 45000 कांवरियों ने किया जलाभिषेक

फौजदारी बाबा के दरबार में 55000 कांवरियों ने किया जलाभिषेक, आयुक्त ने दूसरी सोमवारी की तैयारियों का लिया जायजा

Exit mobile version