Shravani Mela: बाबा मंदिर परिसर से हटाये जा रहे अस्थायी शेड, जिला प्रशासन ने किया 63 भवनों का अधिग्रहण
Shravani Mela: देवघर में लगने वाले प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी अंतिम चरण में है. मंदिर परिसर से अस्थायी शेड हटाए जा रहे हैं. 63 भवनों का अधिग्रहण किया गया.
Shravani Mela: श्रावणी मेले को लेकर बाबा मंदिर में लगे जेनरेटर व एसी की सर्विसिंग पूरी कर ली गई है. मंदिर परिसर में बने अस्थायी शेड को हटाया जा रहा है. जिला प्रशासन ने 63 भवनों का अधिग्रहण किया है और इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
बदली जा रही हैं बाबा मंदिर प्रांगण व गर्भ गृह की लाइटें
मंदिरों के प्रांगण व गर्भ गृह की लाइटों को बदलने का काम भी प्रारंभ हो गया है. वहीं परिसर में लगे अस्थायी शेड को खोलना प्रारंभ कर दिया गया है. गर्मी को देखते हुए लगाये गये शेड को खोला दिया गया है. वहीं दो दिनों के अंदर छावनी को लटकाने के लिए लगाये गए खंभे को हटाने के लिए कहा गया है.
मंदिर परिसर के टूटे फर्श को ठीक कराने का निर्देश
इसके अलावा मंदिर परिसर के टूटे फर्श को भी ठीक कराने के लिए कहा गया है. इसके लिए मंदिर के सभी मुख्य गेट बंद होने के बाद रात में काम कराने के लिए कहा गया है, ताकि ठोस तरीके से काम हो और सुबह में किसी तरह की परेशानी भी नहीं हो.
श्रावणी मेला के दौरान ड्यूटी पर तैनाती के लिए भवनों का अधिग्रहण
देवघर जिला प्रशासन ने श्रावणी मेला में विधि व्यवस्था नियंत्रण, पुलिस पदाधिकारियों, चिकित्सा पदाधिकारियों, पारा मेडिकल कर्मियों आदि के आवासन के लिए 63 स्कूल, कॉलेज, धर्मशाला, छात्रावास, विवाह भवन, रैन बसेरा आदि का अधिग्रहण किया है.
15 जुलाई से मेला समाप्त होने तक प्रशासन के कब्जे में रहेंगे भवन
अधिग्रहण 15 जुलाई से मेला की समाप्ति तक रहेगा. छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो, इसके लिए डीइओ व डीएसइ को निर्देश दिया गया है कि वे अधिग्रहण किये गये स्कूली भवनों के छात्रों व शिक्षकों को नजदीक के स्कूलों के साथ टैग कर वहां पठन पाठन सुनिश्चित करायें. इस संबंध में डीसी सह दंडाधिकारी के द्वारा आदेश भी जारी किया गया है.
इन भवनों का किया गया अधिग्रहण
- पीटीआइ महिला छात्रावास
- डाबरग्राम
- छात्र कॉमन रूम कैंटीन भवन
- देवघर कॉलेज
- सावित्री बाई फुले महिला छात्रावास
- उउवि माणिकपुर
- उउवि कोठिया
- उप्रावि ऊपर सिंघवा
- सलौनाटांड़
- मवि बालक रोहिणी
- डाबर इंडिया लिमिटेड डाबरग्राम
- मवि गिधनी
- बाघमारा
- रैन बसेरा जसीडीह
- मवि चांदपुर
- होटल मैनेजमेंट कॉलेज कुमैठा
- स्पोर्ट्स महिला व पुरुष छात्रावास
- कोच आवास कुमैठा
- अंधरीगादर पिकेट
- प्रावि रुपसागर
- उउवि बारा
- पंचायत भवन बारा
- शिवभक्त मंडली भवन दुम्मा
- डीएवी स्कूल खिजुरिया
- उमवि खिजुरिया
- उमवि पिकेट पुनसिया
- बिहारी लाल सर्राफ उवि नया चितकाठ
- उप्रावि दुम्मा
- नंदन पहाड़ शिल्पग्राम डिजाइन यूनिट व वेल्यू एडिशन सेंटर भवन
- मवि कोरियासा
- कन्या मवि महिला थाना रोड
- आर मित्रा प्लस टू स्कूल
- उर्दू मकतब उउवि
- आरएल सर्राफ हाइस्कूल
- मवि बरमसिया
- बीएड कॉलेज
- प्रावि हिरणा
- मवि कल्याणपुर
- पंडित बिनोदानंद झा बालिका संस्कृत विद्यालय शिवगंगा
- शूटिंग रेंज लांग शॉर्ट देवघर कॉलेज
- चंद्रशेखर भवन
- संस्कृत कला मंच भवन
- शयनशाला हरिहर बाड़ी शिवगंगा से पूरब
- उउवि वार्ड नंबर छह
- बैद्यनाथ संस्कृत उमवि
- राम मंदिर हाइस्कूल
- राम मंदिर मवि
- 50 शैय्या वाला कामकाजी महिला छात्रावास
- कोरियासा
- पंडित बीएन झा मेमोरियल इंटर कॉलेज हथगढ़
- श्रीश्री मोहनानंद उवि तपोवन
- उप्रावि चरकी पहाड़ी
- उमवि चितोलोढ़िया
- मवि ठाढ़ीदुलमपुर
- मवि सातर
- उवि नैयाडीह
- उवि घोरमारा
- मवि घोरमारा
- मवि बांक
- निरीक्षण भवन घोरमारा
- प्राथमिक शिक्षक शिक्षा कॉलेज घोरमारा
- प्लस टू स्कूल चोपामोड़
- पर्यटन विभाग का भवन त्रिकुट पहाड़
- विवाह भवन चौधरीडीह, देवीपुर
- आचार्य नरेंद्र देव भवन जसीडीह
- शोभा रानी मवि रिखिया
- जीएस हाइस्कूल
- हिंदी विद्यापीठ
- स्पर्श विद्यालय
- संत मेरी गर्ल्स हाइस्कूल सत्संग नगर
- डढ़वा नदी सत्संग प्लॉट
Also Read
Shravani Mela: श्रावणी मेला से पहले देवघर में बढ़ा संक्रमण का खतरा, जमा हुआ 550 टन कचरा
Shravani Mela: श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को त्रिलोक का दर्शन करायेगा शिवलोक, देखें PHOTOS
Shravani Mela: देवघर आने से पहले देख लें ट्रैफिक का रूट चार्ट, नहीं तो फंस जाएंगे