14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shravani Mela: देवघर आने से पहले देख लें ट्रैफिक का रूट चार्ट, नहीं तो फंस जाएंगे

Shravani Mela: श्रावणी मेला में अगर आप भी देवघर आ रहे हैं, तो आने से पहले आने से पहले ट्रैफिक का रूट चार्ट देख लीजिए. गलत रास्ते से पहुंचे, तो फंस जाएंगे.

Shravani Mela Route Chart|Deoghar News: श्रावणी मेले के दौरान यातायात व्यवस्था का रूट चार्ट तैयार हो गया है. मंदिर से 15 किमी के दायरे में ही ऑटो और टोटो चल सकेंगे. ट्रकों का प्रवेश रात 10:30 से सुबह 7 तक ही हो सकेगा. इस प्लान के तहत अलग-अलग दिशाओं से आने वाले वाहनों के लिए शहर में आने एवं बाहर जाने से लेकर पड़ाव स्थल तक चिह्नित कर दिये गये हैं.

15 किलोमीटर के दायरे में ही चलेंगे मैक्सी और ऑटो रिक्शा

इसके अलावा ऑटो और टोटो को 15 किमी तक चलने, भारी मालवाहक वाहनों को शहर में प्रवेश करने का समय और सुबह सात बजे तक बाहर निकलने के बारे में आदेश दिया गया है. सभी मैक्सी व ऑटो रिक्शा 15 किमी के दायरे में कार्य करेंगी. संबंधित प्लान के लिए रूट मैप भी तैयार किया गया है.

भारी वाहनों के लिए निर्धारित रूट

  • दुमका और बासुकिनाथ की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन (बस, ट्रक, ट्रैक्टर व अन्य मालवाहक गाड़ी) हिंडोलावरण के रास्ते निकलेंगे. रांची, गिरिडीह, देवीपुर की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन रोहिणी मोड़ होते हुए चलेंगे.
  • चकाई, जमुई बिहार की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन मानिकपुर मोड़ के रास्ते चलेंगे. भागलपुर, गोड्डा, हंसडीहा की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन मोहनपुर बाजार मोड़ चौपा मोड़ के रास्ते गुजरेंगे सारवां, सारठ की ओर से से आने वाले सभी भारी वाहन हथगढ़ मोड़ के रास्ते निकलेंगे.

देवघर जिले से संबद्ध स्कूल बस, मैक्सी एवं ऑटो रिक्शा का यातायात प्लान (वन-वे)

बस को छोड़कर सभी वाहनों के लिए मीना बाजार (फव्वारा चौक) मंदिर मोड़ से शहीद आश्रम मोड़ तक का मार्ग जाने हेतु वन-वे होगा. बैजनाथपुर मोड़ से आने वाली सभी गाड़ियां (स्कूल बस, मोटरसाइकिल, रिक्शा, ठेला, सरकारी वाहन को छोड़कर) शहीद आश्रम मोड़ से बायें मुड़कर कुंडा होते हुए आगे जायेंगी.

मेला टीओपी क्षेत्र

  • टीओपी : 02 चौपा मोड़ : हिंडोलावरण से बायें मुड़कर तपोवन, चड़की पहाड़ी, उजाला चौक, पुराना कुंडा मोड़ व कोरियासा चौक होते हुए गिरिडीह, चकाई, जमुई की ओर
  • टीओपी-10 रोहिणी : भारत पेट्रोल पंप से सीधे परमेश्वर चौक (रोहिणी) से बायें रोहिणी शहीद मोड़ से बायें होकर जसीडीह-टाभाघाट होते हुए मानिकपुर चौक से दाहिने दर्दमारा, दुम्मा के रास्ते रिखिया बाजार होते हुए मोहनपुर बाजार होकर गंतव्य की ओर जायेंगे.भागलपुर, गोड्डा, हंसडीहा, बासुकिनाथ जाने वाले वाहन मानिकपुर से बायें दर्दमारा होते हुए दुम्मा के रास्ते रिखियाहाट होते हुए टीओपी से दाहिने मोहनपुर बाजार से अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.
  • टीओपी: 04 चरकी पहाड़ी : सारवां-सारठ की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन हथगढ़ मोड़ से बायें देवसंघ-कोरियासा होते हुए परमेश्वर चौक से बायें रोहिणी बाजार-रोहिणी शहीद द्वार-जसीडीह-टाभाघाट-मानिकपुर चौक-दर्दमारा-दुम्मा के रास्ते रिखिया हाट होते हुए गुजरेंगे.
  • सुल्तानगंज की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन दर्दमारा टीओपी 09 दर्दमारा से दाहिने मोहनपुर बाजार से अपने गंतव्य की ओर जायेंगे. दुमका, भागलपुर, गोड्डा, हंसडीहा जाने वाले वाहन दर्दमारा बॉर्डर से बायें रिखिया हाट-मोहनपुर बाजार से होकर गंतव्य तक जायेंगे. चकाई, जमुई, रांची जाने वाली मालवाहक गाड़ी दर्दमारा बॉर्डर से दायें होते हुए मानिकपुर से दाहिने जमुई के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.
Deoghar Bus Service Shravani Mela
Shravani mela: देवघर आने से पहले देख लें ट्रैफिक का रूट चार्ट, नहीं तो फंस जाएंगे 4

व्यावसायिक बसों का यातायात प्लान

  • भागलपुर, हंसडीहा गोड्डा से देवघर आने वाली बसें चौपा मोड़ से बायें हिंडोलावरण से दायें तपोवन होते हुए उजाला चौक से पुराना कुंडा थाना मोड़ से दायें मुड़कर बस स्टैंड तक जायेंगी.
  • दुमका, बासुकीनाथ से देवघर आने वाली बसें हिंडोलावरण से बायें तपोवन होते हुए उजाला चौक से पुराना कुंडा थाना मोड़ से दायें होते हुए बस स्टैंड तक जायेंगी.
  • जसीडीह की ओर से देवघर की ओर आने वाली बसें रोहिणी शहीद द्वार, (मैहर गार्डन) से दायें रोहिणी बाजार के रास्ते परमेश्वर चौक, कोरियासा मोड़ से दाहिने देवसंघ होते हुए हथगढ़ मोड़ होते हुए बस स्टैंड जायेंगी.
  • गिरीडीह, रांची की ओर से देवघर आने वाली बसें रोहिणी भारत पेट्रोल पंप कोरियासा, देवसंघ, हथगढ़, होते हुए बस स्टैंड जायेंगी.
  • देवघर बस स्टैंड से खुलने वाली बसें (भागलपुर, गोड्डा, हंसडीहा, दुमका, बासुकिनाथ जाने वाली) कुंडा शहीद आश्रम मोड़ बैजनाथपुर चौपा मोड़ होते हुए जायेंगी.
  • गिरिडीह, जसीडीह जाने वाली बसें कुंडा थाना मोड़, हथगढ़ मोड़, देवसंघ होते हुए कोरियासा, रोहिणी, होते हुए जायेंगी.

ऑटो रिक्शा के लिए निर्धारित रूट

  • देवघर-जसीडीह रूट के ऑटोरिक्शा थाना मोड़ से दायें होते हुए स्मार्ट बाजार होते हुए साइबर थाना, एलआइसी मोड़ से निकलकर जसीडीह तक जायेंगे.
  • मोहनपुर देवघर रूट के ऑटो रिक्शा, मैक्सीचौपा मोड़ से बायें हिंडोलावरण से दायें तपोवन होते हुए उजाला चौक से बायें पुराना कुंडा थाना मोड़ से दायें मुड़कर सारवां मोड़ से केके स्टेडियम, फव्वारा चौक, मंदिर मोड, शहीद आश्रम, बैजनाथपुर से सीधे चौपा मोड़ होते हुए जायेंगे.
  • सारवां-देवघर रूट के ऑटो रिक्शा सारवां-कुंडा के रास्ते सारवां मोड़ से स्टेडियम होते हुए फव्वारा चौक होते हुए वापस सारवां की ओर जायेंगे.
  • देवीपुर एम्स की ओर से आने वाले ऑटोरिक्शा एवं मैक्सी, भारत पेट्रोल पंप होते हुए कोरियासा से हथगढ़, कुंडा के रास्ते होते हुए केके स्टेडियम होते हुए फव्वारा चौक, सारवां मोड़ होते हुए उसी रास्ते से जायेंगे.
Deoghar Auto Service Shravani Mela
Shravani mela: देवघर आने से पहले देख लें ट्रैफिक का रूट चार्ट, नहीं तो फंस जाएंगे 5

रविवार-सोमवार को टोटो का प्रवेश निषेध

रविवार एवं सोमवार को दुर्गाबाड़ी मोड़, मूल निवासी लेन, सत्संग चौक, वीआइपी चौक, जटाही मोड़, देवघर कॉलेज, चांदन स्टैंड, शंख मोड़, भुरभुरा मोड़ के बगल गली, हिलमैक्स हॉस्पिटल के दोनो़ं साइड (ट्रांसफॉर्मर के पास), सोरेन पेट्रोल पंप के, बंसल हिरो शोरूम के बगल गली, प्रोफेसर कॉलोनी, बिलासी मोड़, गैस गोदाम (राम पुर), पानी टंकी, श्याम बीड़ी मोड़,राजा बगीचा, धर्मकांटा मोड़, शहीद आश्रम मोड़, प्रभात खबर गली, काली मंदिर, विश्वनाथ जेनरल स्टोर मोड़ (झौसागड़ी), मंदिर मोड़, डोमासी मोड़ ,गणेश मार्केट ,ड्रॉलिया मोड़, धोबिया गली, बैजू मंदिर गली, टावर चौक, पटेल चौक, बिजली ऑफिस, हदहदिया पुल, बरमसिया चौक, प्रवेश निषेध रहेगा.

आवश्यक सेवा वाले वाहन एवं ट्रकों के आवागमन का प्लान

सभी ट्रक अपने-अपने नो इंट्री प्वाइंट से रात्रि 10:30 बजे के बाद शहर में प्रवेश करेंगे एवं सामान उतार कर सुबह 07:00 बजे तक शहर से बाहर चले जायेंगे. ट्रेन रैक के वाहन, ट्रकें टाभाघाट मोड़ से बायें देवपुरा, रिखिया मोड़ मोहनपुर, चौपा मोड़ होते हुए रात्रि 10:30 बजे से सुबह 07:00 बजे तक चलेगी.

अलग-अलग इलाकों से गुजरने वाले टोटो के लिए रूट

  • जसीडीह की ओर आने वाले सभी टोटो थाना मोड़, कांग्रेस मोड़, टावर चौक, राय एंड कंपनी मोड़, बजरंगी चौक, फव्वारा चौक से दायें, सारवां मोड़ से दायें, केकेएन स्डेडियम, नटराज बिहार होटल होते हुए पुनः उसी दिशा में वापस जसीडीह के लिए प्रस्थान करेंगे.
  • जसीडीह की ओर आने वाले सभी टोटो मस्जिद मोड़ से बायें चांदन स्टैंड से पटेल चौक कांग्रेस मोड़, टावर चौक, राय एंड कंपनी मोड़, बजरंगी चौक, फव्वारा चौक से दायें, सारवां मोड़ से दायें, केकेएन स्डेडियम, नटराज बिहार होटल होते हुए पुनः उसी दिशा में वापस जसीडीह के लिए प्रस्थान करेंगे.
  • कोठिया बस स्टैंड बैरियर से कोठिया उवि के रास्ते होते हुए गिधनी मोड़ रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज से बायें देवघर स्टेशन टोल टैक्स तक पुनः उसी रास्ते से वापस कोठिया बस स्टैंड बैरियर तक जायेंगे.
  • बैजनाथपुर की ओर से आने वाले टोटाे बाजार समिति होते हुए शहीद आश्रम मोड़ से बायें कुंडा होते हुए सारवां मोड़ से बांयें केके स्टेडियम झरना चौक, मंदिर मोड़ से सीधे शहीद आश्रम मोड़ होते हुए बैजनाथपुर की ओर जायेंगे.
  • शंख मोड़ की ओर से आने वाले टोटो रेलवे फ्लाई ओवरब्रिज होते हुए बरमसिया, जटाही मोड़, देवघर काॅलेज होते हुए रांगा मोड़ होते हुए भुरभुरा मोड़ से सीधे बैजाथपुर की ओर जायेंगे.

श्रद्धालु वाहनों के कुल 3 पड़ाव

  • कोठिया परित्राण मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में चकाई जमुई, बांका, सुल्तानगंज गिरिडीह, रांची की ओर से आने वाले वाहनों का पड़ाव होगा
  • अंतरराज्यीय बाघमारा बस स्टैंड में छोटे वाहन चकाई जमुई, बांका, सुल्तानगंज की ओर से आने वाली वाहनों के लिए पार्किंग स्थल होगा.
  • चरकीपहाड़ी एवं हथगढ़ में गोड्डा, भागलपुर, दुमका, बासुकिनाथ की ओर से आने वाले वाहनों का पड़ाव स्थल होगा.
  • रिखिया बजरंगबली मंदिर के पास चकाई, जमुई एवं सुल्तानगंज की ओर से आने वाले वाहनों का पड़ाव होगा.
  • देवपुरा मैदान में चकाई, जमुई एवं सुल्तानगंज की ओर से आने वाली वाहनों के लिए.
Deoghar Kanwariya Bus Shravani Mela
Shravani mela: देवघर आने से पहले देख लें ट्रैफिक का रूट चार्ट, नहीं तो फंस जाएंगे 6

श्रद्धालु वाहनों के लिए तय रूट लाइन

  • चकाई, जमुई, बिहार की ओर से आने वाली वाहन मानिकपुर से बायें मुड़कर कोठिया परित्राण मेडिकल कॉलेज गांउड स्टैंड में पार्क होगी.
  • बांका, सुल्तानगंज की ओर से आने वाले वाहन दर्दमारा होते हुए कोठिया परित्राण मेडिकल में पड़ाव
  • गोड्डा, भागलपुर की ओर से आने वाले वाहन चौपा मोड़ हिंडोलावरण होते हुए चरकी पहाड़ी मैदान में पार्क होंगे.
  • दुमका की ओर से आने वाले वाहन हिंडोलावरण होते हुए चरकी पहाड़ी मैदान में पार्क होंगे.
  • गिरिडीह की ओर से आने वाली वाहनों के लिए भारत पेट्रोल पंप से सीधे रोहिणी परमेश्वर चौक से बांये रोहिणी बाजार होते हुए मैहर गार्डन से बायें जसीडीह टावाघाट से आगे मानिकपुर से बायें मुड़कर कोठिया परित्राण मेडिकल कॉलेज गांउड स्टैंड में पार्किंग होगा.

श्रद्धालु वाहनों का शहर में प्रवेश निषेध, 6 नो इंट्री स्थल चिह्नित

  • श्रद्धालु वाहनों का शहर में प्रवेश निषेध होगा, बनाये गये हैं 06 नो इंट्री स्थल
  • चकाई, जमुई बिहार की ओर से आने वाली वाहनों के लिए मानिकपुर मोड़
  • बांका, सुल्तानगंज की ओर से आने वाली वाहनों के लिए कोठिया मोड़
  • गोड्डा, भागलपुर हंसडीहा की ओर से आने वाली वाहनों के लिए मोहनपुर बाजार चौपा मोड़
  • दुमका, बासुकीनाथ की ओर से आने वाली वाहनों के लिए हिंडोलावरण
  • सारठ एवं सरवां की ओर से आने वाली वाहनों के लिए हथगढ़ मोड़
  • गिरिडीह की ओर से आने वाली वाहनों के लिए भारत पेट्रोल पंप परमेश्वर चौक

Also Read

Shravani Mela: देवघर में श्रावणी मेले की तैयारी अंतिम चरण में, कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का काम शुरू

Shravani Mela: श्रावणी मेला से पहले ही बाबा मंदिर में उमड़ रहे श्रद्धालु, मेले को आकर्षक बनाने में जुटा प्रशासन

Shravani Mela: श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को त्रिलोक का दर्शन करायेगा शिवलोक, देखें PHOTOS

बाबानगरी देवघर आने का बना रहे हैं प्लान, तो जान लीजिए कितना होगा खर्च?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें