Shrawan Mela 2020 : कोरोना संक्रमण के साये में पवित्र सावन माह आज से शुरू, इस बार बोलबम नहीं, बाबा का करें ऑनलाइन दर्शन
कोरोना संक्रमण के साये में पवित्र सावन महीने की शुरुआत आज से हो रही है. ज्योर्तिलिंग बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने पर इस बार रोक है. साथ ही कांवरियों के देवघर आने पर भी रोक लगा दी गयी है.
देवघर : कोरोना संक्रमण के साये में पवित्र सावन महीने की शुरुआत आज से हो रही है. ज्योर्तिलिंग बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने पर इस बार रोक है. साथ ही कांवरियों के देवघर आने पर भी रोक लगा दी गयी है. देवघर व दुमका की सीमाएं सील कर दी गयी है. इतिहास में पहली बार देवघर में बोलबम का मंत्र नहीं गुंजेगा. ऐसे में प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पूजा की व्यवस्था की है. सावन में रोजाना सुबह 4.45 व संध्या में 7.30 बजे श्रद्धालुओं को बाबा बैद्यनाथ अॉनलाइन वर्चुअल दर्शन देंगे.
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए झारखंड सरकार ने अपने वेबसाइट jhargov.tv के साथ-साथ देवघर प्रशासन के फेसबुक पेज व जिला प्रशासन के वेबसाइट deoghar.nic.in पर ऑनलाइन बाबा का दर्शन श्रद्धालु कर सकते हैं. इसके अलावे दूरदर्शन सहित कई निजी चैनलों के माध्यम से भी बाबा बैद्यनाथ के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गयी है.
ऑनलाइन दर्शन की होगी सुदृढ़ व्यवस्था : डीसी नैंसी सहाय ने समाहरणालय सभागार में बैठक के बाद जानकारी दी कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड उच्च न्यायालय व राज्य सरकार के निर्देशानुसार श्रावणी मेले के आयोजन को इस वर्ष स्थगित रखा गया है. ऐसे में शिव भक्तों की आस्था व सुविधा को देखते हुए श्रावण माह में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए ऑनलाइन वर्चुअल दर्शन कराया जायेगा. उन्होंने इस बैठक में ऑनलाइन दर्शन एवं विधि-व्यवस्था को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
सुबह और संध्या 45-45 मिनट होगा लाइव प्रसारण : डीसी ने बैठक में पुरोहितों की राय लेने के बाद कहा कि पूरे सावन महीने में रोजाना सुबह 45 मिनट और संध्या के समय 45 मिनट बाबा बैद्यनाथ का लोग दर्शन कर पायेंगे. सुबह पूजा और शाम को बाबा का भव्य श्रृंगार का वर्चुअल दर्शन अॉनलाइन होगा. उन्होंने कहा कि बाबा मंदिर में पूजा- पाठ के निर्धारित समय व बाबाधाम में इस वर्ष श्रावणी मेला को स्थगित रखने से संबंधी सूचना का प्रचार प्रसार वृहत पैमाने पर किया जाये. ताकि बाहर से आनेवाले लोगों को सही जानकारी मिल सके और वे घर बैठे निर्धारित समय पर टीवी या सोशल साइट पर बाबा दर्शन कर सकें.
बैठक में ये थे मौजूद : बैठक में एसपी पीयूष पांडे, डीडीसी शैलेन्द्र कुमार लाल, एसडीओ सह बाबा मंदिर प्रभारी विशाल सागर, एसडीपीओ विकास चन्द्र श्रीवास्तव, डीपीआरओ रवि कुमार, एनडीसी श्री बड़ाईक, पंडा धर्मरक्षिणी के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, प्रतिनिधि के रूप में सरदार पंडा के भाई बाबा झा, मंदिर सदस्य बिंदेश्वरी झा सहित कई विभागों के अधिकारी व पंडा समाज के लोग शामिल थे.
-
सावन में रोजाना सुबह 4ः45 से 5:30 व संध्या में 7ः30 से 8:15 बजे तक श्रद्धालु कर सकेंगे वर्चुअल दर्शन
-
सुबह की पूजा और शाम का श्रृंगार का लाइव प्रसारण 45-45 मिनट होगा
-
jhargov.tv, deoghar.nic.in, दूरदर्शन, जिला प्रशासन की वेबसाइट व फेसबुक पेज सहित कुछ निजी चैनलों में होगा प्रसारण
-
लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं की आस्था का रखा जायेगा पूरा ख्याल
डीसी की अपील : इस वर्ष अपने-अपने घरों को ही बनायें मन का देवघर : डीसी नैंसी सहाय ने तमाम शिवभक्तों व श्रद्धालुओं से अपील की है कि श्रद्धालु इस बार बाबाधाम नहीं आयें, वे अपने घरों को ही मन का देवघर बनायें और शिव की आराधना करें. सभी श्रद्धालुओं और खास कर डाक बम से आग्रह है कि वे कोरोना संक्रमण काल में बाबाधाम नहीं आकर प्रशासन को सहयोग करें. जो जहां हैं वहीं से इस बार सावन माह में शिव की आराधना करें. उन्होंने कहा : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण इस साल सावन में बाबा बैद्यनाथ मंदिर बंद रखा गया है.
बोले एसपी : भक्तों को रोकने के लिए रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था : एसपी पीयूष पांडेय ने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि देवघर आनेवाले श्रद्धालुओं को रोकने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बहाल की जा रही है. सात अस्थायी टीओपी के साथ तीन स्थायी टोओपी तथा सात जगह सीलबंद किया गया है. किसी भी हाल में देवघर में बिहार, ओड़िशा, बंगाल या बाहर से आने वाले किसी भी श्रद्धालु से भरे बस या वाहन को शहर में प्रवेश नहीं देना है. इस बात का ध्यान रखना है कि कहीं बस की जगह श्रद्धालु ट्रक पर सवार होकर न पहुंच जाये.
सुल्तानगंज : कई भक्त गंगाजल लेकर चल पड़े बाबाधाम की ओर : गुरु पूर्णिमा पर रविवार को हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. वहीं रोक के बावजूद कई भक्त गंगा जल भरकर बाबाधाम को चल पड़े. इनमें यूपी के कई कांवरिया शामिल थे. कई कांवरियों का कहना था कि बाबा मंदिर बंद है तो क्या हुआ, बाबाधाम में कहीं भी जलार्पण कर देंगे तो बाबा को ही पहुंचेगा. इधर पुलिस का कहना है कि श्रद्धालुओं को गंगा स्नान और जल भर कर देवघर नहीं जाने के निर्देश का पालन करने को कहा जायेगा.
Post by : Pritish Sahay