15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार देने की जगह, सरकार ने बहाली के नाम पर ली युवाओं की जान: श्रेयसी सिंह

सम्मेलन में जमुई की विधायक और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी कोई क्रांति और परिवर्तन हुए हैं, उसका नेतृत्व युवाओं ने ही किया है.

मधुपुर. रविवार को शहर के पंचमंदिर रोड स्थित भाजपा के चुनावी कार्यालय में पार्टी के नगर मोर्चा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में जमुई की विधायक और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी कोई क्रांति और परिवर्तन हुए हैं, उसका नेतृत्व युवाओं ने ही किया है. झारखंड में होने वाले आगामी चुनावों में भी युवाओं की भूमिका परिवर्तन के केंद्र बिंदु के रूप में रहेगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने सबसे ज्यादा धोखा युवाओं को ही दिया है. रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने के बजाय इस सरकार ने उत्पाद सिपाही की बहाली के नाम पर 17 युवाओं की जान ले ली है, जिससे राज्य के युवाओं में आक्रोश है. उन्होंने यह भी कहा कि यह आक्रोश अब सत्ता परिवर्तन का रूप ले चुका है, जिसका परिणाम 23 नवंबर को दिखाई देगा. इस मौके पर झारखंड प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि हाल ही में हमलोगों ने हेमंत सरकार के खिलाफ युवा आक्रोश रैली आयोजित कर यह संदेश दिया है कि अब यह सरकार अधिक दिनों तक नहीं टिकेगी. उन्होंने कहा कि 20 नवंबर को हमारे सामने एक परीक्षा की घड़ी है और हमें इसमें सफल होकर हेमंत सरकार को पराजित करना है. भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने अपने संबोधन में युवाओं पर विश्वास जताते हुए कहा कि युवाओं के समर्थन से मधुपुर चुनाव में वे एक नया इतिहास रचेंगे और वर्तमान मंत्री को हराकर जीत हासिल करेंगे. सम्मेलन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे, देवघर जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष आशीष दुबे, नगर अध्यक्ष विक्की भारद्वाज, जिला महामंत्री मुन्ना सिंह, प्रमंडलीय प्रभारी सौरभ कश्यप, अमिताभ गुप्ता, सत्यम भैया, नीरज राय, विकास राय, संजय मिश्रा, विक्की यादव, राहुल चौधरी, विशाल यादव, सुरज खवाड़े, रितेश यादव और अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें