मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की गोविंदपुर पंचायत के कजरा टंडेरी गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री रामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में 501 कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर शिव मन्दिर से प्रारंभ हुआ. शोभा यात्रा टंडेरी नदी घाट पहुंची. जहां पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया. इसके बाद कलश को यज्ञ पंडाल में स्थापित किया गया. यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि नौ दिवसीय महायज्ञ में प्रत्येक दिन सुबह 9:00 बजे रामायण पाठ एवं हवन पूजन आयोजित किया जायेगा. वृंदावन से आये स्वामी शंकर लाल शर्मा व्यास द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा. जबकि संध्या में प्रयागराज के बाल विदुषी मानस-मनीषा देवी अनुपमा रामायणी द्वारा प्रतिदिन संध्या 7 बजे से 9:30 बजे संगीतमय राम कथा होगा. साथ ही रात्रि 9:30 बजे से 1:30 बजे तक पुनः रामलीला का झांकी के साथ मंजन का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर भव्य मेले का भी आयोजन किया जायेगा. मेला में तारामाची, कटघोरवा, ड्रैगन, मौत का कुआं आदि मनोरंजन के साधन मेले में उपलब्ध है. महायज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष पवन चौधरी, कांग्रेस चौधरी, अधीर भैया, दीनू शाही, फाल्गुनी चौधरी, भरत लाल भैया, हरि भैया, रमेश भैया, गोलू भैया, नकुल रवानी, शिव प्रसाद चौधरी, अखिल चौधरी, सुबल चौधरी, व्यास सिंह, महेश सिंह, नवी भैया, पांडव चौधरी आदि लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है