श्री श्याम प्रभु का हुआ अलौकिक शृंगार, भजनों पर झूमे लोग
श्री श्याम कीर्तन मंडल, देवघर का 67वां वार्षिकोत्सव का रविवार को समापन हो गया. इस अवसर पर बाबा श्री श्याम प्रभु का फूलों से अलौकिक शृंगार किया गया. इस मनमोहक रूप को देख लोग नजर नहीं हटा पा रहे थे.
संवाददाता, देवघर :
श्री श्याम कीर्तन मंडल, देवघर का 67वां वार्षिकोत्सव का रविवार को समापन हो गया. इस अवसर पर बाबा श्री श्याम प्रभु का फूलों से अलौकिक शृंगार किया गया. इस मनमोहक रूप को देख लोग नजर नहीं हटा पा रहे थे. दरबार में चौखट पर माथा टेकते ही एक विचित्र अनुभूति हो रही थी. रविवार को बाबा का शृंगार कोलकाता से आये फूलों व कुशल कारीगरों के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में आसनसोल से आये गायक गब्बर व रोहित के द्वारा बाबा के भजन सुनाये गये. सहयोगी संस्था श्री श्याम सहारा परिवार हिंद मोटर के आगंतुक सदस्य इस भजनों के महा प्रवाह को वृंदावन में बदल दिया. इसी बीच महिला भक्तों के द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ चलते हुए नाचते-गाते बाबा का सवामणी महाप्रसाद लेकर श्री श्याम मंदिर पहुंचे. इसके बाद बाबा को भक्तों के द्वारा सवामणी का प्रसाद खीर चूरमा लगाया गया. श्री श्याम मित्र मंडल का जोश देखते ही बन रहा था, इसके बाद श्री श्याम सरोवर कोलकाता, श्री श्याम भक्त मंडल भागलपुर से आये मिकी व लव अग्रवाल तथा जयपुर से आये चेतन दाधीच भक्ति रस से सभी भक्तों को बैठे रहने पर मजबूर कर दिया. रात 11 बजे के बाद पूर्णाहुति की गयी. इसे सफल बनाने में मंडल के अध्यक्ष संजय बांका गुड्डू, संयोजक श्याम जालान, राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष रोहित सुल्तानियां, सुनील अग्रवाल सहित श्री श्याम कीर्तन मंडल के सभी पदाधिकारी, सदस्य की सराहनीय भूमिका रही.——————–श्री श्याम कीर्तन मंडल के वार्षिकोत्सव का समापन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है