देवघर में 100 एकड़ भूमि पर बनेगा श्री वेंकटेश्वर मंदिर, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे का प्रस्ताव

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट (टीटीडी) भगवान बालाजी के मंदिर देश भर में कई जगहों पर निर्मित करने व अन्य पवित्र गतिविधियों में शामिल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2024 3:53 AM
an image

देवघर में दिल्ली और हरियाणा के तर्ज पर करीब 100 एकड़ भूमि पर श्री वेंकटेश्वर मंदिर का निर्माण होगा. आंध्र प्रदेश सरकार के अधीन तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट (टीटीडी) देवघर में श्री वेंकटेश्वर मंदिर बनाने को तैयार है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे द्वारा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को दिये गये इससे संबंधित प्रस्ताव पर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने स्वीकृति दी है. सांसद की ओर से 20 दिसंबर को दिये गये इस प्रस्ताव पर गंभीरता दिखाते हुए 26 दिसंबर को टीटीडी ट्रस्ट ने स्वीकृति प्रदान कर दी. झारखंड सरकार से देवघर में कुल 100 एकड़ जमीन मांगी गयी है.

सासंद ने लिखा पत्र

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट (टीटीडी) भगवान बालाजी के मंदिर देश भर में कई जगहों पर निर्मित करने व अन्य पवित्र गतिविधियों में शामिल रहा है. ट्रस्ट ने आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तराखंड में मंदिरों का निर्माण किया है. देवघर भारत के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक है. बाबा बैद्यनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों और 51 शक्तिपीठों में से एक है. उक्त मंदिर लोगों के दिलों में विशेष श्रद्धा रखता है. देवघर में सालाना पांच करोड़ से अधिक श्रद्धालु आते हैं. यहां सत्संग व रिखिया आश्रम भी हैं. दोनों आश्रमों के भक्त और अनुयायी दुनिया भर में लाखों की संख्या में हैं. इसके साथ ही देवघर में इस्कॉन द्वारा श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है. देवघर उत्तर-पूर्व भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक राजधानी है. इसके आसपास (मंदार पर्वत) और पारसनाथ में कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल हैं. देवघर में श्री वेंकटेश्वर मंदिर का निर्माण हो जाने से लाखों भक्तों को श्री विष्णुदेव का आशीर्वाद लेने का अवसर मिलेगा. सांसद डॉ दुबे ने देवघर और झारखंड के लोगों की ओर से सीएम श्री रेड्डी से देवघर में 100 एकड़ भूमि पर श्री वेंकटेश्वर मंदिर का निर्माण करने की मांग की थी. मुख्यमंत्री श्री रेड्डी ने सांसद डॉ दुबे के अनुरोध को स्वीकार करते हुए टीटीडी ट्रस्ट को इस प्रस्ताव को पारित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी. इसके बाद ट्रस्ट के अध्यक्ष करुणाकर रेड्डी ने इस प्रस्ताव को पारित कर दिया.

क्या कहा सांसद

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि देवघर बाबा बैजनाथ और 51 शक्तिपीठों में एक है. देवघर में दर्जनों मठ, मंदिर व आश्रम हैं. यहां प्रत्येक साल पांच करोड़ श्रद्धालु आते हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मेरे अनुरोध को स्वीकार करते हुए देवघर में श्री वेंकटेश्वर मंदिर निर्माण की स्वीकृति दी है. राज्य सरकार से टीटीडी ट्रस्ट ने 100 एकड़ भूमि मांगी है. अगर राज्य सरकार भूमि उपलब्ध नहीं करती है, तो मैं 100 एकड़ भूमि टीटीडी ट्रस्ट को श्री वेंकटेश्वर मंदिर निर्माण के लिए उपलब्ध कराऊंगा.

Also Read: सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने की आयोजकों के साथ बैठक, कहा पुस्तक मेला है देवघर की पहचान

Exit mobile version