संवाददाता, देवघर : भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ने संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ एमएसएमइ पर कार्यशाला का आयोजन किया. इस दौरान भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक द्वारा एमएसएमइ सेक्टर के लिए विभिन्न प्रकार के वित्तीय ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के सहायक महाप्रबंधक मुकुल प्रवीण एक्का ने लघु उद्योगों की प्रगति और मजबूती के लिए कई तरह के वित्तीय ऋण के बारे में अवगत कराया.
सहायक महाप्रबंधक ने बताया कि उद्योगों के लिए इक्विपमेंट की खरीदारी पर एक्सप्रेस लोन, अराइज लोन और स्पीड लोन की स्कीम है. इसमें उद्यमी एक करोड़ से 25 करोड़ रुपये तक ऋण प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा सोलर रूफ टॉप स्कीम, सीजीटीएमएसई स्कीम, डायरेक्ट क्रेडिट स्कीम के लिए भी ऋण योजना उपलब्ध है. श्री एक्का ने होटल इंडस्ट्रीज को मजबूत बनाने के लिए नयी वित्तीय ऋण योजना रिनोवेशन एंड मॉर्डनाइजेशन ऑफ होटल की आकर्षक ऋण योजना की भी जानकारी दी. कार्यशाला के बाद चेंबर के महासचिव रितेश टिबड़ेवाल ने कहा कि यह कार्यशाला देवघर के उद्यमियाें के लिए बहुत लाभप्रद रही. देवघर के उद्योगों की प्रगति के लिए चेंबर भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के साथ को-ऑर्डिनेशन बनाये रखेगी. इस मौके पर चेंबर के उपाध्यक्ष जितेश राजपाल, कोषाध्यक्ष प्रिंस सिंघल, संजय मालवीय, महेश कुमार लाट, पंकज भालोटिया आदि थे.हाइलाइट्स
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के साथ संप चेंबर का कार्यशालाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है