सिदो कान्हू विवि के अंगीभूत कॉलेजों में UG में दाखिले के लिए जल्द करें आवेदन, इस दिन से शुरू होगी कक्षाएं
सिदो कान्हू विवि में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 21 से 22 जुलाई के बीच जारी किया जाएगा. वहीं, चयनित छात्रों का दस्तावेज सत्यापन 24 से 29 जुलाई के बीच होगा. एडमिशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई है.
सिदो कान्हू विवि के अंगीभूत कॉलेजों में यूजी में दाखिला की प्रक्रिया जारी है. 35 महाविद्यालयों में नामांकन कराने के लिए युवाओं में जबरदस्त उत्साह है. स्नातक स्तर पर दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 जुलाई से ही शुरू है. इस दौरान 6527 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कोर्सों में नामांकन के लिए आवेदन किया है. आवेदन की अंतिम तारीख 20 जुलाई है.
जबकि पहली मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 21 से 22 जुलाई के बीच जारी किया जाएगा. वहीं, चयनित छात्रों का दस्तावेज सत्यापन 24 से 29 जुलाई के बीच होगा. एडमिशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई है. वहीं, दूसरा नामांकन लिस्ट 31जुलाई से 1 अगस्त के बीच जारी होगा. नामांकन और दस्तावेज सत्यापन की तिथि 2 अगस्त से 5 अगस्त तक करा सकते हैं. दूसरे मेरिट लिस्ट में चयनित छात्र 6 जुलाई तक अपनी फीस जमा कर सकते हैं. 7 अगस्त 2023 से कक्षा की शुरूआत होगी.
मॉडल कॉलेजों के लिए आये हैं सबसे कम आवेदन
बता दें कि सबसे कम आवेदन जिन महाविद्यालयों के लिए आये हैं वो सभी मॉडल कॉलेज हैं. जिसमें पढ़ाई शुरूआत की शुरूआत हाल ही में हुई है. इन कॉलेजों में ज्यादा से ज्यादा छात्रों का दाखिला हो, इसके लिए विवि प्रशासन और संबंधित कॉलेज प्रबंधन को अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराने की जरूरत है.
अब तक किस कॉलेज के लिए सबसे ज्यादा आये आवेदन
संताल परगना कॉलेज दुमका- 648
एसबीएसएसपीएसजे कॉलेज पथरगामा- 643
एएस कॉलेज देवघर- 565
देवघर कॉलेज देवघर- 545
मधुपुर कॉलेज मधुपुर- 497
सबसे कम आवेदन वाले कॉलेज
मॉडल कॉलेज राजमहल- 01
मॉडल कॉलेज सुग्गाबथान- 02
मॉडल कॉलेज विजयपुर- 03
मॉडल कॉलेज पाकुड़- 03
मॉडल कॉलेज पालाजोरी- 03