Deoghar News : सिदो-कान्हू मेला 26 व 27 को, होगी फुटबॉल प्रतियोगिता

मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के जमुनियां गांव में 45वां सिदो-कान्हू मेला का आयोजन 26 व 27 जनवरी को किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर शनिवार को कमेटी की बैठक मेला समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र सोरेन की अध्यक्षता में की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 7:35 PM

प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के जमुनियां गांव में 45वां सिदो-कान्हू मेला का आयोजन 26 व 27 जनवरी को किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर शनिवार को कमेटी की बैठक मेला समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र सोरेन की अध्यक्षता में की गयी. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मेले का उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री हफीजुल हसन, देवघर विधायक सुरेश पासवान, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह सहित महागठबंधन के नेता व समाजसेवियों को आमंत्रित किया जायेगा. मेला समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 1982 में बाबूराम सोरेन व दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा की स्थापना कर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया था. इस मेले का आयोजन आज भी किया जा रहा है. मेले में फुटबॉल प्रतियोगिता होगी, जिसमें झारखंड व बिहार के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष नवल किशोर हेंब्रम, प्रखंड अध्यक्ष सुनील मंडल, मेला समिति के सचिव लखीराम सोरेन, युवा नेता श्रीकांत यादव, मनोज सोरेन, सनातन सोरेन, बीरू यादव, केदार दास, लखेश्वर यादव, विष्णु तांती, नुनूलाल मरांडी, बाबुलाल सोरेन, बुद्धदेव टुडू, जीतलाल मरांडी, सोहन सोरेन आदि सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version