Deoghar news : सारठ में दो दुकानों का ताला तोड़कर 20 हजार का सामान चोरी
सारठ थाना क्षेत्र के सिघुवाटांड़ गांव की घटना
सारठ बाजार. थाना क्षेत्र के सिघुवाटांड़ गांव से शनिवार रात को चोर दो दुकानों का ताला तोड़कर लगभग 20 हजार कीमत का खाने-पीने का सामान चोरी कर ले गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में सिघुवाटांड़ निवासी दुकान मालिक गुड़ा राणा और प्रदीप मिश्रा ने बताया कि देर शाम वे दुकान बंद कर चले गये. सुबह दुकान पर पहुंचकर देखा तो ताला टूटा था. दुकान से फर्नीचर बनाने की एक मशीन, जिसकी कीमत 14 हजार, नाश्ता बनाने की सामग्री व पान मसाला व अन्य सामान गायब था. साथ ही इधर-उधर सामान बिखरा था. मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं, 20 हजार के सामान की चोरी बतायी जा रही है. बताया गया कि चोर दीवार फांद कर पीछे के दरवाजे से दुकान के अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया. साथ ही कई सामान दुकान के पीछे एक झाड़ी में फेंका मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है