जेंडर आधारित हिंसा की हो रोकथाम : सचिव

मारगोमुंडा प्रखंड की पंदनियां पंचायत सचिवालय में शिविर आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 7:02 PM

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र की पंदनियां पंचायत सचिवालय में सोमवार को जेंडर आधारित हिंसा को समाप्त करने को लेकर 16 दिवसीय अभियान के तहत पंचायत स्तरीय बैठक हुई. बैठक में संस्था की सचिव दीपा कुमारी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जेंडर गैर अनुरूपता वाले एथलीटों और संरचनात्मक रूपों से बहिष्कृत समुदायों की आवाज को बढ़ावा देना खेलों में लैंगिक समावेशन की वकालत करना डिजिटल प्लेटफॉर्म की जवाब देही सुनिश्चित करने के लिए आह्वान करना, जीबी के समाधान के लिए समावेशी नारीवादी दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है. इसमें महिला किशोरी दिव्यांग एवं ट्रांसजेंडर के अधिकार को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गयी. वहीं, मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सरकारी गैर सरकारी संस्थानों एवं हर विभाग में उनके आने-जाने के लिए रैंप की सुविधा हो. शिक्षा के क्षेत्र में साइन लैंग्वेज की सुविधा हो और उनको उनके अधिकार को सुनिश्चित किया जाए. हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका लता कुमारी, वार्ड सदस्य दीपा कुमारी, सुस्मा कुमारी, सेविका मीरा कुमारी, अंजू देवी, अनिता कुमारी, सहिया यशोदा देवी, सुधा देवी, आशा देवी, मुस्कान परवीन, तमन्ना परवीन समेत ग्रामीण मौजूद थे. ————————————————————————————— मारगोमुंडा प्रखंड की पंदनियां पंचायत सचिवालय में शिविर आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version