देवघर : पानी में डूब रहे भाई को बचाने कूदी बहन, दोनों की मौत
मोहनपुर के रिखिया थाना क्षेत्र में डोभा में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गयी. इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. दाेनों बच्चों के शव घर में पहुंचते ही चीत्कार मच गयी. बच्चे खेलते-खेलते डोभा के पास गए थे. इसी बीच भाई पानी में डूबने लगा, भाई को बचाने के लिए बहन भी डोभा में कूद गई.
Deoghar News: मोहनपुर के रिखिया थाना क्षेत्र के जियापानी गांव में डोभा में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गयी. दाेनों बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया. मृत बच्चों के पिता राजेंद्र यादव ने बताया कि उनके तीन बेटियां व दो बेटे हैं. गांव के कुछ बच्चों के साथ उनके तीन बच्चे खेलते-खेलते घर की उत्तर दिशा में बनाये गये निजी डोभा के पास चले गये थे. इस दौरान उनके चार साल के बेटे प्रिंस कुमार को शौच लग गया और वह डोभा के करीब पानी के पास चला गया. इस क्रम में पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया.
भाई को पानी में डूबता देखकर उसकी 11 वर्षीय बहन प्रियंका कुमारी ( चौथी कक्षा की छात्रा ) उसे बचाने के लिए पानी में कूद गयी. दोनों को पानी में डूबते हुए देख छोटी बहन डॉली कुमारी दौड़ कर घर आयी और लोगों की घटना की जानकारी दी. इसके बाद सभी घर वाले व आसपास के लोग डोभा के पास पहुंचे और दोनों को पानी से बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां उपस्थित चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घर वाले दोनों बच्चों का शव लेकर घर आ गये.
घर पर शव पहुंचते ही चीत्कार मच गयी. यह देखकर वहां मौजूद लोग भी गमगीन हो गये. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शुभम कुमार गोप, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, मुखिया रंजीत यादव, पंचायत समिति सदस्य पप्पू राव सदल बल मौके पर पहुंचे. पुलिस शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी कर रही थी, मगर परिजनों द्वारा पुलिस को आवेदन देकर पोस्टमार्टम नहीं कराने की अपील की गयी. पूर्व मंत्री व पंचायत के मुखिया ने मृत बच्चे के माता-पिता को ढांढ़स बंधाया.
बता दें कि दो दिन पहले भी मोहनपुर के रिखिया थाना क्षेत्र से तालाब में डूबने के कारण एक शख्स की मौत हो गई थी. शख्स अपने गांव की एक महिला का अंतिम संस्कार करने गया था. सभी ग्रामीणों के साथ वह भी तालाब में स्नान करने गया. सभी लोग वापस गांव चले आये, लेकिन शख्स तालाब में डूब गया और उसकी मौत हो गई. सभी को लगा था कि वह भी घर चला गया है.
Also Read: झारखंड : दाह संस्कार के बाद नहाने गया था तालाब, मिला शव