छह साइबर आरोपित गिरफ्तार, 11 मोबाइल जब्त, यूपीआइ से होता था ठगी

पाथरौल थाना क्षेत्र के रुपाबाद गांव में छापेमारी कर छह साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इनके पास से 11 मोबाइल बरामद किया गया. यह कार्रवाई साइबर थाना के इंस्पेक्टर होनहागा के नेतृत्व में की गयी.

By Shaurya Punj | March 18, 2020 6:12 AM

देवघर : पाथरौल थाना क्षेत्र के रुपाबाद गांव में छापेमारी कर छह साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इनके पास से 11 मोबाइल बरामद किया गया. यह कार्रवाई साइबर थाना के इंस्पेक्टर होनहागा के नेतृत्व में की गयी. इसकी जानकारी देते हुए एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि साइबर डीएसपी नेहा बाला द्वारा गठित टीम ने छापेमारी कर इन आरोपितों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार साइबर आरोपितों में मिथिलेश दास, संजय दास, पवन दास, पप्पू दास, संदीप दास और पंकज कुमार दास शामिल है. इनलोगों द्वारा एसबीआई, ग्रामीण बैंक, यूनाइटेड बैंक और विजया बैंक के खातों से यूपीआइ के जरिए बड़े लेनदेन की जानकारी मिली.

इसके बाद ही यह छापेमारी की गयी. एसपी के मुताबिक, पवन दास मधुपुर थाना कांड संख्या 326/17, पप्पू दास रांची के इटकी थाना कांड संख्या 64/18, संदीप दास मधुपुर थाना कांड संख्या 195/18 और पंकज दास मधुपुर थाना कांड संख्या 326/17 का आरोपित है.

परिजनों ने जानकारी दी कि उक्त सभी जमानत पर बाहर हैं. छापेमारी टीम में पीएसआइ सुमन कुमार, रुपेश कुमार, पांडू समद, कपिलदेव यादव, मनोज कुमार मुर्मू, हवलदार सुरेश मरांडी, मंगल टुडू, वरुण दरवे, विजय मंडल, सपन कुमार मंडल, प्रदीप मंडल, नुनेश्वर ठाकुर, जयराम पंडित व बबीता कुमारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version