14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह ओवरलोड ट्रक पकड़ाये

जांच अभियान में ईंट लोड एक व सरिया लोड पांच ओवरलोड ट्रक पकड़े गये.

प्रतिनिधि, जसीडीह : जिला परिवहन विभाग ने पुलिस के सहयोग से शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र के बसुवाडीह मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाया. इसका नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आईंद ने किया. जांच अभियान के दौरान ईंट लोड एक व सरिया लोड पांच ओवरलोड ट्रक पकड़े गये. जांच के दौरान दर्जनों वाहनों को रोक कर वाहनों के कागजातों सहित ओवरलोड वाहनों की जांच की गयी. दरअसल, विभाग को सूचना मिल रही थी कि इन रास्तों से चालक द्वारा ओवरलोड वाहन चलाया जाता है. इसके बाद पुलिसकर्मी व कार्यालय कर्मी के सहयोग से डीटीओ ने जांच अभियान चलाया. इस दौरान ट्रक बीआर 53जी 9415, जेएच 09एस 8735, जेएच 09बीए 3204, बीआर 01जीएल 3428, जेएच 09एस 9138 व जेएच 02बीएल 7935 को पकड़ा गया. साथ ही सभी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर थाना के एसआइ सुधीर खलखो सहित विभाग के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें