वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर तालझारी के पास पूजा करने बासुकिनाथ जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो में अज्ञात पिकअप वैन ने धक्का मार दिया. घटना में ऑटो सवार देवघर के करनीबाग निवासी उर्मिला देवी सहित मालती देवी, खुशबू कुमारी, चंदन कुमार, जितन कुमार व ऑटो चालक घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से इन सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है