11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : जम्मूतवी जानेवाली छह ट्रेन निर्धारित दिनों में रहेगी रद्द

जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास व जम्मूतवी यार्ड रीमॉडलिंग के लिए प्री नॉन-इंटरलॉकिंग व इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 15 जनवरी से छह मार्च तक के बीच छह ट्रेन को रद्द किया गया है. साथ ही एक ट्रेन के संचालन में शॉर्ट टर्मिनेशन की व्यवस्था की गयी है.

संवाददाता, देवघर : जम्मूतवी स्टेशन के पुनर्विकास व जम्मूतवी यार्ड रीमॉडलिंग के लिए प्री नॉन-इंटरलॉकिंग व इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 15 जनवरी से छह मार्च तक के बीच छह ट्रेन को रद्द किया गया है. साथ ही एक ट्रेन के संचालन में शॉर्ट टर्मिनेशन की व्यवस्था की गयी है. यह जानकारी आसनसोल मंडल की ओर से दी गयी. इसमें बताया गया कि 22317 सियालदह – जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस 24 फरवरी और तीन मार्च को, 22318 जम्मूतवी – सियालदह हमसफर एक्सप्रेस 26 फरवरी और पांच मार्च को, 13151 कोलकाता – जम्मूतवी एक्सप्रेस एक मार्च से चार मार्च तक, 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस तीन मार्च से छह मार्च तक, 12331 हावड़ा- जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस एक मार्च और चार मार्च को, 12332 जम्मूतवी- हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस तीन मार्च व छह मार्च को रद्द रहेगी. इसके अलावा 12331 हावड़ा – जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस 14 जनवरी और 28 फरवरी के बीच प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को विजयपुर, जम्मू स्टेशन पर संक्षिप्त रूप से समाप्त हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें