दो एक्सप्रेस ट्रेनों में जुड़ेंगे स्लीपर क्लास और एसी थ्री-टियर कोच

सनसोल से उत्तर भारत जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे ने दो एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर क्लास और एसी 3-टियर कोच की अतिरिक्त व्यवस्था की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 7:51 PM

संवाददाता, देवघर.

आसनसोल से उत्तर भारत जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे ने दो एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर क्लास और एसी 3-टियर कोच की अतिरिक्त व्यवस्था की है. इसमें आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस और आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस में यात्रियों को आरक्षित बर्थ उपलब्ध कराने के प्रयास में, एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास और एक अतिरिक्त एसी 3-टियर कोच को स्थायी रूप में जोड़ा जायेगा.– 13507/13508 आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस 28 जून से आसनसोल से रवाना होगी और 13508 आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस 28 जून से गोरखपुर से रवाना होगी.

– 13509/13510 आसनसोल-गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस 02 जुलाई से आसनसोल से रवाना होगी तथा 03 जुलाई को गोंडा से रवाना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version