अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक चालक युवक की मौत, दूसरा घायल
गिरिडीह-मधुपुर एनएच 114 ए पर बुढ़ैई थाना क्षेत्र के सुग्गापहाड़ी के निकट सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. जबकि मृतक का भाई घायल हो गया
मधुपुर. गिरिडीह-मधुपुर एनएच 114 ए पर बुढ़ैई थाना क्षेत्र के सुग्गापहाड़ी के निकट सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. जबकि मृतक का भाई घायल हो गया. मृतक की पहचान पाथरोल थाना क्षेत्र के धोबाना निवासी कुंदन कुमार के रूप में किया गया है. वहीं, घायल की पहचान सुभाष कुमार के रूप में किया गया है. बताया जाता है कि दोनों सहोदर भाई थे. घायल सुभाष ने बताया कि वे दोनों भाई जगदीशपुर स्थित रेलवे लाइन में बिछाने वाला स्लीपर फैक्ट्री में काम करता था. रविवार सुबह वहां से ड्यूटी कर दोनों भाई बाइक से वापस अपना घर धोबाना लौट रहा था. छोटा भाई कुंदन बाइक चला रहा था और वह पीछे बैठा था. सुग्गापहाड़ी के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार धक्का मारा और फरार हो गया. इस घटना में उसके छोटे भाई को गंभीर चोट लग गयी. जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पहुंचे और दोनों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने देखने के बाद कुंदन को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना में घायल सुभाष को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया. परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराये अपने साथ लेकर चले गये. मृतक का शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ————————– जगदीशपुर के रेलवे लाइन में बिछाने वाला स्लीपर फैक्ट्री में करता था काम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है