रवि, सोम व मंगल को सोनारायठाढ़ी होकर गुजरेंगे छोटे वाहन

डीटीओ व यातायात प्रभारी ने रूट निरीक्षण कर जाम मुक्ति का रोड मैप बनाया है और इसकी जानकारी दुमका जिला प्रशासन को भी दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 8:19 PM

संवाददाता, देवघर.

सोमवार को बासुकिनाथ के लिए बसों की कमी और होने वाले जाम का हल निकालने के लिए डीटीओ अमर जॉन आईंद ने विकल्प तैयार किया है. डीटीओ व यातायात प्रभारी ने रूट निरीक्षण कर जाम मुक्ति का रोड मैप बनाया है, जिसका आदेश शुक्रवार को जारी होगा. उन्होंने बताया कि छोटे वाहनों से जाम अधिक होता है. सभी तय रूट पूर्व की तरह रहेंगे, केवल छोटे वाहनों के लिए बासुकिनाथ से लौटते समय रूट में बदलाव किया गया है. यह नया रूट रविवार, सोमवार और मंगलवार के लिए लागू रहेगा. लौटते समय सभी छोटे वाहन सोनारायठाढ़ी से मोड़कर सारवां होकर देवघर आयेंगे. वहीं, सभी बसें पूर्व की तरह हिंडोलावरण के रास्ते बस स्टैंड तक आयेंगी व निर्धारित रूट से ही बासुकिनाथ जायेंगी. घोरमारा में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की रहेगी प्रतिनियुक्ति

घोरमारा में लगने वाले जाम से निबटने के लिए इस बार विशेष तैयारी की गयी है. दिन-रात पाली में दंडाधिकारी एवं पुलिसबल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. ये लोग जाम नहीं लगे, इसकी निगरानी करेंगे. रोड पर कोई वाहन की पार्किंग नहीं हो इसका ध्यान रखेंगे. रोड पर पार्किंग करने वाले वाहनों के विरुद्ध जुर्माना लगाने का आदेश दिया गया है. साथ ही दुमका प्रशासन से भी सहयोग के लिए समन्वय स्थापित किया गया है. दुमका प्रशासन की ओर से तालझारी में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती होगी.

————————————————

डीटीओ ने यातायात प्रभारी से मिलकर जाम से निबटने की बनायी योजनादेवघर-बासुकिनाथ रोड पर छोटे वाहनों के लिए तैयार किया रूट चार्ट

बासुकिनाथ से सोनारायठाढ़ी-सारवां होकर देवघर आना जाना करेंगे छोटे वाहन

पूर्व निर्धारित रूट पर जारी रहेगा बसों का परिचालन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version