वायरल वीडियो में बिहार के जमुई निवासी कप्पू यादव कर रहा कई दावे कहा, जितन नामक ठेकेदार के आदेश के बाद ही जसीडीह स्टेशन से भेजी जाती है शराब जितन का पहले भी कई बार आ चुका है नाम, रेल पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई वीडियो में शराब तस्करी में रेल पुलिस की भी सामने आ रही संलिप्तता संवाददाता, देवघर जसीडीह स्टेशन से बिहार में शराब की तस्करी एक सोची-समझी साजिश के तहत की जा रही है. इसका खुलासा एक वायरल वीडियो से हो रहा है, जिसमें शराब तस्कर कप्पु यादव ने दावा किया है कि अगर बिहार में शराब पहुंचानी हो, तो जसीडीह स्टेशन पर जितन नामक व्यक्ति को प्रतिदिन 1000 रुपये देने होते हैं. इसके बाद आराम से बोरे या थैले में शराब किसी भी ट्रेन से बिहार पहुंचाई जा सकती है. बिहार के जमुई जिला निवासी कप्पु यादव वीडियो में खुलासा कर रहा है कि वह रोजाना जसीडीह से मिथिलांचल समेत अन्य ट्रेनों के जरिए शराब की तस्करी करता है. वीडियो में कप्पु ने यह भी कहा कि जितन ठेकेदार की अनुमति के बाद ही वह स्टेशन से शराब लेकर निकलता है. वह स्टेशन में रहकर पुलिस कर्मी की मिलीभगत से शराब को ट्रेन से भेजवाने में मदद करता है. गौरतलब है कि जितन नाम पहले भी कई तस्करी मामलों में सामने आ चुका है, लेकिन आरपीएफ और जीआरपी की ओर से अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है, लेकिन यह सवाल जरूर उठाता है कि स्टेशन पर शराब तस्करी जैसी गतिविधियों में कुछ पुलिस की भूमिका से किया जा सकता है. स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की संलिप्तता पर गंभीर जांच की जरूरत है, ताकि तस्करी का यह अवैध धंधा रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है