Loading election data...

मजदूर से 10 हजार रुपये व मोबाइल ले भागे कार सवार बदमाश, फोन से 1.20 लाख भी निकाले

बेटी की शादी के लिए कोलकाता से आ रहे बांका जिले के मजदूर से बदमाशों ने मोबाइल फोन व 10 हजार रुपये निकाल लिये. बदमाशों ने उसके छीने हुए मोबाइल फोन से 1.20 लाख रुपये की भी निकासी कर ली. जसीडीह थाने में शिकायत नहीं लेने पर वह साइबर थाने पहुंचा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 7:45 PM

देवघर. कोलकाता से कमाकर लौट रहे मजदूर को घर पहुंचाने का झांसा देकर कार सवार बदमाश उसका मोबाइल फोन व 10 हजार रुपये ले लिये. इसके बाद उसे ऑफिस से सामान लाने की बात कहकर बेलाबगान के समीप गाड़ी से उतारकर छोड़ दिया और भाग गये. काफी देर तक इंंतजार करने के बाद जब कार वाले नहीं पहुंचे तो वह निराश होकर घर चला गया. इधर, दूसरे ही दिन उसके छीने गये मोबाइल फोन से बदमाशों ने 1.20 लाख रुपये निकाल लिये. बिहार अंतर्गत बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के चिड़िया मोड़ निवासी उक्त पीड़ित मजदूर कामेश्वर यादव शनिवार 27 अप्रैल को मामले की शिकायत देने जसीडीह थाना पहुंचा. जसीडीह थाने में उसकी शिकायत नहीं ली गयी तो वह साइबर थाने पहुंचा.

बेटी की शादी के लिए आ रहा था घर, कमाई और कर्ज में के रुपयों की हो गयी निकासी

कामेश्वर ने बताया कि, रुपयों में से कुछ उसकी कमाई के और बाकी कोलकाता में काम करने वाली कंपनी से कर्ज लिया था. उसकी पुत्री की शादी होने वाली है. पुत्री की शादी के लिए ही वह रुपये जुगाड़ कर घर आ रहा था. 23 अप्रैल को सियालदह से ट्रेन पकड़कर दोपहर 1:20 बजे पहुंचने का समय था. किंतु करीब दो घंटे विलंब होने के कारण ट्रेन करीब तीन बजे के आसपास जसीडीह स्टेशन पहुंचा. वहां ट्रेन से उतरकर वह घर जाने के लिए गाड़ी पकड़ने चकाई मोड़ की तरफ पैदल जा रहा था. इसी क्रम में जसीडीह स्टेशन गेट से बाहर निकला ही था कि एक अपरिचित व्यक्ति ने उससे पूछा कि कहां जाना है. कामेश्वर ने अपने घर का पता बताया तो बदमाश ने कहा कि वह सरकारी कर्मी है और उसे भी जयपुर चिड़िया मोड़ जाना है और अपने साथ ले जायेगा. उसकी बातों में फंसकर कार में बैठ गया, जिसमें चालक समेत दो लोग पहले से बैठे थे. कुछ दूर जाने के बाद उनलोगों ने चेकिंग चलने की बात कहते हुए उसका फोन व नकदी रुपये रख लिया. इसके बाद ऑफिस से कुछ सामान लेकर तुरंत लौटने की बात कहते हुए उसे बेलाबगान के समीप गाड़ी से उतार दिया. इसके बाद वे लोग आये ही नहीं. दूसरे दिन 24 अप्रैल को कामेश्वर की गायब मोबाइल से भी 1.20 लाख रुपये की निकासी का मैसेज आया. मामले में कामेश्वर ने साइबर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

* बेटी की शादी के लिए आ रहा था देवघर, जसीडीह स्टेशन पर घर पहुंचाने का दिया झांसा

* एक दिन बाद गायब मोबाइल से निकाल लिया 120000 रुपये

* शिकायत देने के लिए पीड़ित लगा रहा है थानों का चक्कर

* बिहार के बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के चिड़िया मोड़ का रहने वाला है मजदूर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version