मधुपुर ,.थाना गेट के बाहर से उचक्के ने एक दंपती का मोबाइल उड़ा लिया. दंपती शिकायत देने थाने आया था. बताया जाता है कि शहर के भेडवा निवासी विनय वर्मा घरेलू विवाद को लेकर भाई व अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचा था. थाना में शिकायत देकर जैसे ही दंपती बाहर निकल रहे थे. इस बीच मधुपुर थाना गेट पर एक युवक आया. दंपती ने कहा कि युवक ने खुद को होमगार्ड जवान बताया. और उन लोगों को साइबर आरोपी बताने लगा और कहा कि कि तुम लोग के मोबाइल की जांच करनी होगी. दंपती ने कहा कि अचानक यह वाक्या होने पर वह समझ नहीं पाये और युवक ने दोनों भाइयों के हाथ से मोबाइल छीना लिया. मोबाइल को देखने लगा और कुछ समझने से पहले ही मौके से फरार हो गया. घटना के बाद दोनों भाई अपने परिवार के साथ दोबारा थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. शिकायत के बाद पुलिस ने थाना परिसर में लगे सीसीटीवी को खंगाला. थाना के सीसीटीवी फुटेज में उचक्के की तस्वीर साफ और स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है. सीसीटीवी में कैद तस्वीर को देखकर युवक की तलाश में पुलिस जुट गयी है. मामले में इंस्पेक्टर इंचार्ज सतीश गोराई ने कहा कि सीसीटीवी में कैद उचक्का को चिह्नित कर लिया गया है. शिकायत के अनुसार पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपी पकड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है