24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक से दिनदहाड़े एक लाख रुपये भरे बैग की झपटमारी

डाकघर से निकलकर सड़क पार कर ही रहे थे कि पीछे से तेज गति से आ रही ब्लैक बाइक उनके पास धीमी हुई. पीछे बैठे बदमाश ने विनोद के हाथ से रुपयों से भरे बैग की झपटमारी कर ली.

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना से महज 100 गज की दूरी पर स्थित प्रधान डाकघर के सामने सुबह करीब 11:18 बजे बाइक सवार बदमाशों ने कुमुदनी घोष रोड, बरमसिया निवासी शिक्षक विनोद कुमार से एक लाख रुपये से भरे बैग की झपटमारी कर ली. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश तेज गति में आगे कचहरी रोड की तरफ भाग निकले. उस दौरान विनोद चिल्लाते रहे, लेकिन कोई उन्हें मदद करने के लिए आगे नहीं आया. घटना के बाद पीड़ित शिक्षक शिकायत देने के लिए नगर थाना पहुंचे. मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर थाने के गश्ती पदाधिकारी एसआइ प्रशांत कुमार पीड़ित के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस क्रम में पुलिस को देख एक संदिग्ध युवक भाग रहा था, जिसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया. घटना की जानकारी लेने के बाद नगर थाने की पुलिस ने आसपास के प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस घटना में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है. जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के मालदा में कार्यरत शिक्षक विनोद ने प्रधान डाकघर में अपने एकाउंट से उक्त रुपयों की निकासी की और बैग में भरकर पैदल घर जाने के लिए निकले. डाकघर से निकलकर वे सड़क पार कर ही रहे थे कि पीछे से तेज गति से आ रही ब्लैक बाइक उनके पास धीमी हुई. पीछे बैठे बदमाश ने विनोद के हाथ से रुपयों से भरे बैग की झपटमारी कर ली. इसके बाद वे लोग तेज गति में आगे कचहरी रोड की तरफ भाग निकले. बाइक सवार दोनों बदमाशों ने हेलमेट लगा रखा था तथा दोनों ब्राउन टीशर्ट पहने हुए थे. घटना को लेकर पीड़ित शिक्षक विनोद ने बाइक सवार दोनों बदमाशों के खिलाफ नगर थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें