सामाजिक सुरक्षा निदेशक और बीडीओ ने बूथों का लिया जायजा, बीएलओ से प्रपत्र 6, 7 एवं 8 का लिया जानकारी

संक्षिप्त मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य की प्रगति को देखने को लेकर शनिवार को सामाजिक सुरक्षा निदेशक सरिता भारती पालोजोरी पहुंची. बीडीओ अमीर हमजा के साथ सुरक्षा निदेशक ने प्रखंड के दो बूथों का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2023 2:13 PM

प्रतिनिधि, पालोजोरी : संक्षिप्त मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य की प्रगति को देखने को लेकर शनिवार को सामाजिक सुरक्षा निदेशक सरिता भारती पालोजोरी पहुंची. बीडीओ अमीर हमजा के साथ सुरक्षा निदेशक ने प्रखंड के दो बूथों का जायजा लिया. उन्होंने पालोजोरी की बूथ संख्या 211 फाड़ासिमल व 212 हटिया परिसर स्थित मध्यम विद्यालय बूथ का जायजा लिया. मौके पर मौजूद बीएलओ रूपाली भट्टाचार्य व खालीदा खातून से कई जानकारी भी ली.

इस दौरान बीडीओ ने बताया कि 27 अक्टूबर से लेकर नौ दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मतदाता सूची पुनरीक्षण विशेष अभियान में 18 प्लस आयु वर्ग क नये वोटरों का नाम वाटर लिस्ट में जोड़ना है व मृत्यु वाले को हटाना है. वहीं त्रुटियों को सुधारने के अलावा ब्लैक एंड वाइट फोटो को बदल कर उसके स्थान पर रंगीन फोटो लेना है. मौके पर प्रभारी बीपीआरओ सुभाष राय, सलाउद्दीन शेख, पारा शिक्षक तुलसी दास मौजूद थे.

Also Read: देवघर में बनेगा 100 बेड का तीर्थयात्री हॉस्पिटल, 34.25 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Next Article

Exit mobile version