शिक्षित समाज से ही देश व राज्य होगा गौरवान्वित : मंत्री
सोहराय मिलन समारोह एकजुट का प्रतीक
मधुपुर. स्थानीय महाविद्यालय परिसर में आदिवासी कल्याण छात्रावास संघ के तत्वावधान में रविवार को सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन उपस्थित रहे. समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि हमारी अबुआ सरकार हर वर्ग के लिए कई तरह के जनकल्याणकारी योजनाओं को चला रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी योजना गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से रोजगार में सृजन के उद्देश्य से पढ़ाई-लिखाई के लिए ऋण मुहैया कराया जाता है. उन्होंने कहा कि हमारी प्राचीन परंपरा आज विलुप्त हो रही है. इसे बचाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा. कहा कि भारत ऐसी भूमि है, जहां सभी जाति के लोग निवास करते है. कहा कि आदिवासियों ने जल, जंगल व जमीन को संजोये रखने में अपनी भूमिका निभाते है. कहा कि सोहराय संताल समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है. इसकी तुलना समाज इतिहास के अनुसार धरती के सबसे बड़े जानवर हाथी से की गई है. यह पूजा गोड़ टांडी से शुरू होकर गौ-आरती पूजा आदि निर्धारित है और समाज के लोग ही यह पूजा अर्चना करते है. लोगों को इस महान पर्व को आपस में मिल-जुलकर एवं भाईचारे के साथ मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सोहराय मिलन समारोह का आयोजन होने से सभी को एकजुट होने का मौका मिलता है. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ रत्नाकर भारती ने कहा कि आदिवासी समाज के उत्थान के लिए सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. प्रो होरेन हांसदा ने कहा कि सोहराय पर्व खेती की खुशहाली में मनाते है. सोहराय पर्व आदिवासी संस्कृति से जुड़ा हुआ पर्व है. आदिवासी समाज में सोहराय पर्व की तुलना हाथी के समान विशाल प्राणी से की जाती है. जिस कारण इसे हाथी लेबान पर्व भी कहा जाता है. इस पर्व में विशेष कर अपने बहनों के साथ सगे संबंधियों को उनके घर जाकर आमंत्रित किया जाता है. पांच दिनों तक चलने वाले इस पर्व में पूरे गांव के लोग सामूहिकता के साथ गीत, नृत्य करते है. समारोह में गीत व संगीत, सोहराय लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. मौके पर पूर्व नप उपाध्यक्ष जियाउल हक उर्फ टार्जन, शिवशंकर मरांडी, वकील सोरेन, जोसेफ टुडू, पवन सोरेन, मुकेश मरांडी, दीपक किस्कू, गणेश टुडू, बासुदेव सोरेन, रवि सोरेन, मुकेश, डेविड, सुनील, सामन्तो टुडू, शहदेव टुडू, छोटू बेसरा, जॉन टुडू, आशीष, निर्मल, रमेश, राजेंद्र बेसरा, डीआर सोरेन, बासुदेव बेसरा, शिवलाल मुर्मू, विनोद हेंब्रम, सोहन मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है