देवघर-बासुकिनाथ मार्ग में नहीं जल रहीं अधिकतर सोलर लाइटें
श्रावण महीने के पांच दिन गुजर चुके हैं और अब भी देवघर-बासुकिनाथ मार्ग में अधिकांश सोलर स्ट्रीट लाइटें नहीं जल रहीं हैं.
वरीय संवाददाता, देवघर.
श्रावण महीने के पांच दिन गुजर चुके हैं और अब भी देवघर-बासुकिनाथ मार्ग में अधिकांश सोलर स्ट्रीट लाइटें नहीं जल रहीं हैं. प्रभात खबर की ओर से सोलर लाइट नहीं जलने से होने वाली परेशानी की खबर प्रकाशित होने के बाद बीते वर्ष ज्रेडा की ओर से देवघर से बासुकिनाथ के बीच तकरीबन 41 किमी के दायरे में लगाये गये पोल पर सोलर लाइटों को दुरूस्त कर पूरे मार्ग को जगमग किया गया था. लेकिन, इस साल फिर वही स्थिति हो गयी. इस मार्ग पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने में करोड़ों खर्च किये गये हैं. समस्या को दुरुस्त करने के लिए कई दफा विभागीय पदाधिकारियों ने उक्त मार्ग का भ्रमण कर जायजा भी लिया था. मगर, कोई हल नहीं निकला. चौपा मोड़ से डुमरथर के बीच अधिकांश सोलर लाइटें बंद पड़ी हुईं हैं. स्ट्रीट लाइटों के नहीं जलने से वाहन चालकों व राहगीरों के साथ-साथ पैदल कांवर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी हो रही है. सोलर बेस्ड स्ट्रीट लाइटों को दुरूस्त करने की जिम्मेदारी ज्रेडा, रांची की है. सोलर लाइटों के नहीं जलने की सूरत में देवघर व दुमका जिला प्रशासन वर्क्स डिवीजन, धनबाद के माध्यम से बुझे हुए सोलर लाइट के पोल पर स्पाइरल लाइट लगाकर रोशनी की व्यवस्था करने का प्रयास कर रहा है. ————————————————————देवघर-बासुकिनाथ मार्ग में डुमरथर-चौपा मोड़ के बीच बुझी हुई सोलर लाइट41 किमी सड़क पर लगीं हैं सोलर स्ट्रीट लाइट्स
करोड़ों की लागत से लगी सोलर लाइटें, बार-बार हो रहीं खराबडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है