Loading election data...

भैरवाटांड़ में एक वर्ष से सोलर जलापूर्ति योजना ठप

प्रखंड अंतर्गत ताराबाद पंचायत के भैरवाटांड़ गांव में पिछले एक वर्ष से सोलर जलापूर्ति योजना ठप है. जलापूर्ति योजना चालू नहीं होने से ग्रामीणों में पेयजल संकट पैदा हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 7:29 PM

प्रतिनिधि, मोहनपुर : प्रखंड अंतर्गत ताराबाद पंचायत के भैरवाटांड़ गांव में पिछले एक वर्ष से सोलर जलापूर्ति योजना ठप है. जलापूर्ति योजना चालू नहीं होने से ग्रामीणों में पेयजल संकट पैदा हो गया है. केंद्र सरकार के 15वें वित्त आयोग की राशि से गांव में करीब ढाई लाख की लागत से इस जलापूर्ति योजना को स्थापित किया गया था, लेकिन कुछ महीने ही जलापूर्ति होने के बाद यह योजना बंद हो गयी है. जलमीनार का सोलर प्लेट गायब होने से यह योजना बेकार पड़ी हुई है. ग्रामीणों को इस योजना से लाभ अभी नहीं मिल रहा है. बरसात के दिनों में ग्रामीणों को पेयजल के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इस जलापूर्ति योजना के पास एक चापानल भी था, जिसे जलापूर्ति योजना के मोटर से ही कनेक्ट कर चापानल को बंद कर दिया गया. अब जलापूर्ति योजना बंद होने से चापानल का भी लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की राशि पूरी तरह से बेकार हो गयी है. ढाई लाख की यह योजना बेकार पड़ी है. भैरवाटांड़ गांव की आबादी 500 से अधिक है. हालांकि जल जीवन मिशन में इस गांव को शामिल किया गया है. गांव में अभी पाइप बिछाने का काम चल ही रहा है, जिस कारण से अभी जल जीवन मिशन योजना का लाभ लेने में ग्रामीणों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version