नीतियों के तहत जल्द करें विस्थापित परिवारों की समस्याओं का समाधान : डीसी
पुनासी जलाशय योजना के लिए गठित विस्थापित समन्वय समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीसी ने पुनासी योजना के तहत चल रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की ओर विस्थापित परिवारों को आ रही समस्याओं से अवगत हुए.
प्रमुख संवाददाता, देवघर : पुनासी जलाशय योजना के लिए गठित विस्थापित समन्वय समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीसी ने पुनासी योजना के तहत चल रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की ओर विस्थापित परिवारों को आ रही समस्याओं से अवगत हुए. डीसी ने विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में डीसी ने पुनासी परियोजना से प्रभावित विस्थापित परिवारों एवं पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधा के अलावा शेष बचे लोगों को नयी पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधा चर्चा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी विस्थापितों की जायज मांगें हैं, उसे संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए उसका निराकरण समय पर करायें. डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किस नीति के तहत कितने लोगों को लाभ मिलना है या अब तक कितनों को किस नीति के तहत लाभ मिला है, उसे सत्यापित करते हुए डीसी कार्यालय को अवगत करायें. मौके पर विस्थापित समिति के सदस्य पूर्व मंत्री सुरेश पासवान विस्थापितों की समस्याओं को रखा और उसके त्वरित समाधान की मांग की. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर आशीष अग्रवाल, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विभूति मंडल, कार्यपालक अभियंता पुनासी जलाशय, डैम डिवीजन, पुनासी समन्वय समिति के सदस्य पूर्व मंत्री सुरेश पासवान सहित कई संबंधित अधिकारी मौजूद थे.———————————– – डीसी ने की पुनासी के विस्थापित समन्वय समिति की बैठक -पूर्व मंत्री सह विस्थापित समिति के सदस्य सुरेश पासवान रखी समस्याएं, त्वरित समाधान की मांग की
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है