पेंशन के पैसे नहीं देने पर बेटे और बहू ने की मारपीट
गाली-गलौज करते हुए पेंशन का पैसा मांगने लगे. इसका विरोध करने पर लाठी व ईंटा पत्थर से हमला कर दिया. इससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो कर गिर गये.
प्रतिनिधि, जसीडीह : थाना क्षेत्र के कदई गांव में वृद्ध व्यक्ति के साथ मारपीट व छिनतई का मामला सामने आया है. घटना में वृद्ध कारु मंडल घायल हो गये, जिसे उसके परिवार के सदस्यों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के संबंध में पीड़ित ने अपने पुत्र पवन मंडल, पतोहू ललिता देवी, ज्योति देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि वह शुक्रवार की शाम को अपने घर के सामने खड़ा था. इसी क्रम में उक्त सभी आरोपी मिलकर आये और गाली-गलौज करते हुए पेंशन का पैसा मांगने लगे. इसका विरोध पीड़ित द्वारा किया गया, तो आरोपी ने लाठी व ईंटा पत्थर से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो कर गिर गये. इसके बाद आरोपी ने पीड़ित के पैकेट से चार हजार रुपये छीन लिया. हो हल्ला करने पर छोटे पुत्र सहित अन्य ने आकर बचाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है