14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे ने चाकू मार की पिता की हत्या, मां व बहन घायल

शुक्रवार की देर शाम रिखिया थाना क्षेत्र के जरुआडीह गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. एक बेटे ने अपने ही माता-पिता पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.

वरीय संवाददाता, देवघर.

शुक्रवार की देर शाम रिखिया थाना क्षेत्र के जरुआडीह गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. एक बेटे ने अपने ही माता-पिता पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद, उसने खुद पर भी चाकू से वार कर लिया, जिससे वह भी घायल हो गया. बीचबचाव की कोशिश में उसकी पत्नी और बहन भी मामूली रूप से घायल हो गयीं. घटना के बाद 70 वर्षीय गीत गोविंद राजहंस को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हमलावर समीर उर्फ टिंकू और उसकी मां विमला देवी का फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं, बचाव के दौरान घायल हुई समीर की पत्नी प्रिया कुमारी और बहन निशा झा का प्राथमिक उपचार किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग में सेवानिवृत्त जेई गीत गोविंद राजहंस मूल रूप से बिहार के जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुमरडीह गांव के निवासी थे. कोरोनाकाल के दौरान उन्होंने जरुआडीह में जमीन खरीदकर घर बना लिया था और वहीं रहने लगे थे. उनका बेटा समीर एक निजी कंपनी में कार्यरत था. शाम करीब 6:30 बजे समीर घर लौटा और किसी बात को लेकर अपनी मां पर भड़क उठा. मां ने उसे समझाने की कोशिश की और उसका इलाज करा देने की बात कही, जिससे समीर और अधिक गुस्से में आ गया और चाकू से मां के गले और चेहरे पर वार कर दिया. पिता गीत गोविंद ने जब पत्नी को बचाने का प्रयास किया, तो बेटे ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. इस संघर्ष के दौरान समीर की मां विमला देवी के चेहरे और गर्दन पर भी गहरे घाव हो गये. मामला बढ़ता देख समीर की पत्नी और बहन बीचबचाव करने आईं, लेकिन दोनों भी आंशिक रूप से घायल हो गयीं. घटना के बाद समीर ने खुद पर भी चाकू से वार कर लिया. घटना की सूचना मिलने पर रिखिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. इसी बीच मृतक और घायलों के परिवार के अन्य सदस्य और रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंच गए. परिवार वालों ने बताया कि समीर पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था और मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

——————————————————————

रिखिया थाना क्षेत्र के जरुआडीह गांव की घटना, मां व बहन घायल

बिहार के जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे गीत गोविंद राजहंस

बिजली विभाग में जेई के पद से रिटायर्ड हुए थे पितामां ने जल्द इलाज करा देने की कही बात, तो भड़क गया था समीर

पहले मां पर किया हमला, बीच-बचाव में पिता व बहन को मारा चाकू, फिर खुद को किया घायल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें