संत शिरोमणि तुलसीदास की मनी जयंती, छात्र-छात्राओं ने श्रीरामचरितमानस का सस्वर किया पाठ

महेंद्र मुनि सरस्वती शिसु विद्या मंदिर में शनिवार को संत शिरोमणि तुलसीदास की जयंती समारोह मनायी गयी. कार्यक्रम में भजन, गीत, मानस पाठ और आज के संदर्भ में उनकी प्रासंगिकता पर विचार रखे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 8:25 PM

मधुपुर . महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को संत शिरोमणि तुलसीदास की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा ने तुलसीदास की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं और आचार्य- शिक्षिकाओं ने तुलसीदास की जीवनी, उनसे जुड़े प्रेरक प्रसंग, भजन, गीत, मानस पाठ और आज के संदर्भ में उनकी प्रासंगिकता विषय पर विचार रखा. समारोह में आर्या मोहनका, साक्षी, रिया कुमारी, स्तुति प्रिया, वर्षा व याशीता ने अपनी प्रस्तुति दी. आचार्य मुकेश कुमार ने भगवान श्रीराम पर एक कविता प्रस्तुत किया. वही सोनम कुमारी ने तुलसीदास के जीवन संघर्ष व उनके कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किया. वरिष्ठ आचार्य परमानंद सिंह ने भजनों से उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया. प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा ने कहा कि आज के युग में तुलसीदास की प्रासंगिकता और बढ़ गयी है. क्योंकि तनाव मुक्त जीवन के लिए उनकी कृति का पठन पाठन हमारे जीवन को एक सकारात्मक सोच की ओर बढ़ाता है. कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं ने श्री रामचरितमानस का सस्वर पाठ किया गया. कार्यक्रम का संयोजन किरण राय और स्वीटी मिश्रा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version