लॉन बॉल में देवघर की सोनी बनी स्टेट चैंपियन, फाइनल में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को दी मात

रांची के नामकोम स्थित आरके आनंद लॉन बॉल स्टेडियम में आयोजित 14वीं राज्य स्तरीय लॉन बॉल प्रतियोगिता के एकल इवेंट में देवघर की सोनी गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सरिता कुमारी को 21-18 से हराकर स्वर्ण पदक व उसकी बहन छोटी कुमारी ने एक सिल्वर व दो कांस्य पदक हासिल कर देवघर का नाम रौशन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 8:27 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : रांची के नामकोम स्थित आरके आनंद लॉन बॉल स्टेडियम में आयोजित 14वीं राज्य स्तरीय लॉन बॉल प्रतियोगिता के एकल इवेंट में देवघर की सोनी गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सरिता कुमारी को 21-18 से हराकर स्वर्ण पदक व उसकी बहन छोटी कुमारी ने एक सिल्वर व दो कांस्य पदक हासिल कर देवघर का नाम रौशन किया. वहीं देवघर के अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी शानदार रहा. सोनी व छोटी के अलावा शुभम शांडिल्य ने कांस्य, सूरज केसरी ने भी अपने इवेंट फोर्स में रजत पदक तथा ट्रिपल में कांस्य पदक विजेता बने. आइनीश कुमार ने मिक्स फोर में पदक अपने नाम किया. जीत से जहां खिलाड़ी खासे उत्साहित हैं. उल्लेखनीय है कि स्वर्ण पदक विजेता सोनी की बड़ी बहन छोटी कुमारी राष्ट्रीय खेल में लॉन बाॅल गेम की चैंपियन है. उसने गत वर्ष गोवा में संपन्न राष्ट्रीय खेल-2023 में एकल गेम में स्वर्ण पदक तथा ट्रिपल में कांस्य पदक हासिल कर राज्य में बतौर खिलाड़ी यंगेस्ट चैंपियन का तमगा हासिल किया था. सोनी सहित सभी खिलाड़ियों के जीत पर ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े, डीएसए सचिव आशीष झा, जिला लॉन बॉल संघ के सचिव कृष्ण कुमार बरनवाल, ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, मयूरी गुप्ता, ज्ञान शाही आदि ने खिलाड़ियों की जीत पर हर्ष जताया है.

——————-

जल्द देवघर में लॉन बॉल का ग्राउंड बनेगा : डॉ खवाड़े

देवघर के खिलाड़ी लगातार पदक जीत कर आ रहे हैं. यह देवघर खेल जगत के लिए सुनहरा अवसर है. उम्मीद है जल्द देवघर में लॉन बॉल का ग्राउंड बन कर तैयार होगा. इसके लिए जल्द जिला खेल पदाधिकारी से मिल कर चालू करने का आग्रह किया.

-डॉ सुनील खवाड़े, अध्यक्ष, जिला ओलंपिक संघ. देवघर

देवघर में ग्राउंड होता, तो पदकों की संख्या अधिक होती : सचिव

राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर पर देवघर के खिलाड़ी अपना परचम लहरा रहे हैं. मगर दुर्भाग्य से हमारे पास लॉन बाॅल का ग्राउंड ही नहीं है. यदि हमलोगों के पास ग्राउंड होता, तो शायद हम और भी मेडल ला पाते.

-आशीष झा, सचिव जिला खेल प्राधिकरण, देवघर

—————

– सोनी के अलावा राष्ट्रीय पदक विजेता छोटी, शुभम, सूरज व आइनीश ने भी जीता पदक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version