संवाददाता, देवघर : आलोक कुमार के हरफनमौला प्रदर्शन से सोनेट टीम ने सुपर डिवीजन के फाइनल मुकाबले में सत्संग को 59 रनों से पराजित कर दिया. आलोक ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 69 रन बनाये, जबकि घातक गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके. देवघर जिला क्रिकेट एसाेसिएशन के तत्वावधान में जसीडीह के चटर्जी मैदान में बी डिवीजन के सुपर लीग के फाइनल मैच में सोनेट का सत्संग के साथ मुकाबला हुआ. सत्संग टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. सोनेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 151 रनों का विशाल लक्ष्य सत्संग के सामने रखा. इसमें आलोक कुमार ने 60 गेंदों में आठ चौके की मदद से 69 रन, हर्ष मिश्रा ने दो छक्के और चार चौके की मदद से 41 रन व सत्यम राज ने 20 रनों का योगदान दिया. सत्संग की ओर से गेंदबाजी करते हुए धीरज और प्रिंस ने एक-एक विकेट झटके. इसके जवाब में उतरी सत्संग की टीम 17.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 92 रन ही बना सकी. वह 59 रनों से मैच हार गयी. इसमें प्रिंस ने 29, आदित्य ने 18 व शेखर ने 14 रनों का योगदान दिया. सोनेट की ओर से गेंदबाजी करते हुए मिथलेश, हर्ष मिश्रा व आलोक कुमार ने दो-दो विकेट झटके. खुशहाल शेख, अभिषेक अंपायर व शैलेश कुमार स्कोरर की भूमिका में थे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में देवघर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय झा, केके ठाकुर, नीरज सिन्हा, अनिल झा, राकेश पांडेय आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है