केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बाबा बैद्यनाथ के दरबार में लगायी हाजिरी, किसानों की आय दोगुनी करने का दिया मंत्र
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने सोमवार को देवघर के बाबा बैद्यनाथ के दरबार में हाजिरी लगायी. उन्होंने कहा कि आधुनिक खेती के साथ उन्नत पशुपालन से किसानों की आय दोगुनी होगी.
देवघर- केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल सोमवार को देवघर के बाबा बैद्यनाथ के दरबार में हाजिरी लगायी. केंद्रीय राज्य मंत्री को मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त के भाई रूपेश परिहस्त ने विधिवत संकल्प पूजा करायी. इस दौरान उन्होंने बाबा बैद्यनाथ से देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. पूजा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि केवल परंपरागत खेती से किसानों की आय दोगुनी नहीं हो सकती है. इसके लिए किसान उन्नत पशुपालन करें.
पीएम मोदी का संकल्प है किसानों की आय दोगुनी की जाए-एसपी सिंह बघेल
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि किसानों की आय दोगुनी की जाए. इसके लिए आधुनिक खेती के साथ-साथ उन्नत पशुपालन को बढ़ावा मिले. उन्होंने कहा कि मछली पालन, मुर्गी पालन, सुअर पालन, बत्तख पालन करें. ड्रिप इरिगेशन का इस्तेमाल कर पानी बचाएं और फूल और फलों की खेती, प्राकृतिक खेती और ऑर्गेनिक खेती से किसान अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं.
वर्गीकृत कृत्रिम गर्भाधान से 90 फीसदी बछिया होगी पैदा-एसपी सिंह बघेल
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने कहा कि झारखंड के किसान पशुपालन में वर्गीकृत कृत्रिम गर्भाधान का इस्तेमाल करेंगे, तो 90 फीसदी बछिया पैदा होगी. अगर प्राकृतिक गर्भधारण होता है, तो उसमें 50 फीसदी बछड़ा पैदा होंगे और 50 फीसदी बछिया. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों का वे एक-एक दर्शन कर रहे हैं. भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इस क्रम में देवघर उनका 11वां ज्योतिर्लिंग था. फरवरी में अगले ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने जाएंगे. इस अवसर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रो डॉ राजीव रंजन सिंह, उमाशंकर प्रजापति समेत पशुपालन विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: झारखंड के मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पलामू में किसान मेले का किया उद्घाटन, खेतीबाड़ी से अच्छी आमदनी का दिया मंत्र
ये भी पढ़ें: सावधान! अफीम की खेती करने पर 20 साल तक की सजा, आयुक्त ने अफीममुक्त कोल्हान के लिए बनायी रणनीति