सारठ प्रखंड में एक लाख 34 हजार 491 मतदाताओं के लिए वोटिंग की सभी तैयारी पूरी : बीडीओ
दुमका लोकसभा सीट अंतर्गत सारठ प्रखंड के बूथों पर तैयारी पूरी होने की जानकारी बीडीओ ने दी. बीडीओ ने बताया कि गर्मी को देखते हुए 167 बूथों पर वोटर्स के लिए नींबू पानी व पानी की व्यवस्था की गयी है.
सारठ . सातवें चरण में दुमका लोकसभा क्षेत्र का चुनाव होना है. दुमका लोकसभा सीट अंतर्गत देवघर जिले के सारठ प्रखंड में चुनावी तैयारी पूरी होने की जानकारी बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि आयोग व जिले के निर्देशानुसार सारठ प्रखंड के कुल एक लाख 34 हजार 491 मतदाताओं के लिए 167 मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है. मतदाताओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जायेगा. सभी 167 मतदान केंद्रों पर गर्मी को देखते नींबू पानी और शुद्ध जल की व्यवस्था की गयी है, साथ ही मतदान कर्मियों के लिए भोजन का प्रबंध भी बीएलओ के द्वारा कराया जायेगा. इसके लिये सभी बीएलओ के खाते में एक-एक हजार भेज दिये गये हैं. वहीं मतदाताओं की भीड़ होने पर कतार प्रबंधन व सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बीएलओ व वॉलंटियर को कई चरणों मे प्रशिक्षण दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 30 क्रिटिकल मतदान केंद्र है, जो 28 भवनों में स्थित है. सभी जगहों पर निष्पक्ष मतदान हो, इसके लिए माइक्रो आब्जर्बर की नियुक्ति के लिए जिले से मांग की गयी है. बीडीओ ने कहा कि मतदाताओं को मतदान में सहयोग करें .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है