Deoghar News : मुख्यमंत्री के आगमन पर बाबा मंदिर में रहेगी विशेष व्यवस्था
मुख्यमंत्री के देवघर आगमन के दौरान विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा बाबा मंदिर में पूजा-पाठ को लेकर गुरुवार को मंदिर के दंडाधिकारियों, सरदार पंडा व पंडा धर्मरक्षिणी सभा के साथ डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया
संवाददाता, देवघर : मुख्यमंत्री के देवघर आगमन के दौरान विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा बाबा मंदिर में पूजा-पाठ को लेकर गुरुवार को मंदिर के दंडाधिकारियों, सरदार पंडा व पंडा धर्मरक्षिणी सभा के साथ डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया. इसके अलावा बैठक के दौरान डीसी ने सीएम के आगमन को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही बाबा मंदिर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था समेत विभिन्न तैयारियों को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों से सभी को अवगत कराया. बैठक के दौरान पंडा धर्मरक्षिणी सभा के सभी सदस्यों से मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर हर्ष जताया. सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज ने बताया कि लखराज का रेंट फिक्शेसन तथा मंदिर में कर्मचारियों के मनमानी पर कार्रवाई आदि पर भी सकारात्मक बात होने की उम्मीद है. सरदार पंडा ने भी सीएम को आशीर्वाद देने के बारे में अवगत कराया. साथ ही सभा के अध्यक्ष ने सीएम से लाखराज को लेकर ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसका समाधान करने का आग्रह किया है. मौके पर एसपी अजीत पीटर डुंगडूग, सरदार पंडा श्रीश्री गुलाबनंद ओझा, पंडा धर्मरक्षिणी के महामंत्री निर्मल कुमार झा ,उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े, संजय मिश्रा, बाबा झा, मंदिर के सहायक प्रभारी संतोष कुमार आदि मौजूद थे. हाइलाट्स डीसी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बैठक का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है