22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्का क्षेत्र में आज से लगेंगे विशेष शिविर: सीओ

गांवों में भूमि संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए आज से प्रखंड के 10 हल्का क्षेत्रों में राजस्व शिविर लगाये जायेंगे. यह शिविर 20 जुलाई तक लगेंगे.

प्रतिनिधि, सारठ गांवों में भूमि संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए आज से प्रखंड के 10 हल्का क्षेत्रों में राजस्व शिविर लगाये जायेंगे. यह शिविर 20 जुलाई तक लगेंगे. शिविर में दाखिल-खारिज,नामांतरण से संबंधित मामले, खतियानी रैयत के उत्तराधिकारी एव आपसी बटवारे के आधार पर दाखिल-खारिज, भूमि सीमांकन, सरकारी भूमि अतिक्रमण से संबंधित मामले, भू लगान रसीद, विभिन्न प्रमाण पत्रों से संबंधित राजस्व वादों का निराकरण किया जायेगा. हल्का 01 व 03 के लिए राजस्व उपनिरीक्षक इंजॉय होरो पत्थरड्डा, बोचबांध, बसाहाटांड़, केराबांक एवं अलुवारा पंचायत मुख्यालय में, हल्का क्षेत्र 02 एवं 06 में राजस्व उपनिरीक्षक त्रिलोचन पासवान अपने क्षेत्र के नवादा, बभनगामा, आराजोरी, फुलचुवा, साधरिया एवं डिंडाकोली में, हल्का 04 में राजस्व उप निरीक्षक भानु शर्मा सबैजोर, बगडबरा एवं झिलुवा में, हल्का 05 में राजस्व उप निरीक्षक रंजीत कुमार झा सारठ, केचुवाबाक, जमुवासोल व डिंडाकोली में, हल्का 07 एवं 10 में राजस्व उप निरीक्षक जगदीश उरांव बदबाड, शिमला, कुकराहा, लगवां, दुमदुमि व ठाढ़ी, जबकि हल्का 08 व 09 में राजस्व उप निरीक्षक सह सीआइ अक्षय कुमार सिन्हा पलमा, चितरा, मंझलाडीह, कुकराहा, आसनबनी एवं ठाढ़ी के हल्का मुख्यालय या पंचायत सचिवालय में विशेष शिविर में मौजूद रहकर ग्रामीणों के आवेदनों का निबटारा करेंगे. शिविर के सफल संचालन के लिए प्रभारी अंचल निरीक्षक अक्षय सिन्हा होंगे, जो शिविर में प्राप्त आवेदनों को प्रज्ञा केंद्र संचालक से दर्ज करा कर निष्पादित कराते हुए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें