आठ जून को विशेष लोक अदालत में मोटर एक्सीडेंट क्लेम केस की होगी सुनवाई

न्याय सदन देवघर में मोटर एक्सीडेंट क्लेम केस की सुनवाई के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन आठ जून को न्यायालय की अवधि में होने जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 7:25 PM

पीडीजे ने बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं के साथ की बैठक सुलह के आधार पर किया जायेगा निष्पादन. विधि संवाददाता, देवघर न्याय सदन देवघर में मोटर एक्सीडेंट क्लेम केस की सुनवाई के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन आठ जून को न्यायालय की अवधि में होने जा रहा है. इसमें मोटर वाहन से हुए दुर्घटना दावा से संबंधित मामलों की सुनवाई की जायेगी एवं सुलह के आधार पर निष्पादित किये जायेंगे. इसे सफल बनाने के लिए पीडीजे अशोक कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल में सोमवार को बैठक हुई. बीमा कंपनी के अधिकारियों एवं बीमा कंपनी के मामलों की सुनवाई में कंपनी की ओर से पक्ष रखने वाले अधिवक्ताओं ने अपनी भागीदारी दिखायी. पीडीजे ने कहा कि झालसा के निर्देश पर विशेष लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है. इसमें अधिक से अधिक मामलों के पक्षकारों को बुलाने एवं समझौता के आधार पर निष्पादित कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ते क्लेम केस के पक्षकारों को त्वरित दावा लाभ मुहैया कराने के लिए बीमा कंपनी विशेष पहल करे. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के चेयरमैन के अलावा डालसा सचिव मयंक तुषार टोपनो, बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं में नरेंद्र कुमार, निलांजन गांगुली समेत कई अधिवक्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version