मोटर एक्सीडेंट क्लेम केस के निबटारे के लिए विशेष लोक अदालत 8 जून को
टर एक्सीडेंट क्लेम केस के पक्षकारों को त्वरित दावा लाभ दिलाने के उद्देश्य से विशेष लोक अदालत का आयोजन 8 जून 2024 को होने जा रहा है.
देवघर.
मोटर एक्सीडेंट क्लेम केस के पक्षकारों को त्वरित दावा लाभ दिलाने के उद्देश्य से विशेष लोक अदालत का आयोजन 8 जून 2024 को होने जा रहा है. इसमें विभिन्न प्रकार के वाहनों से हुई दुर्घटनाओं को लेकर दाखिल दावा संबंधी मुकदमा के पक्षकारों को मोटर एक्सीडेंट ट्रिब्यूनल कोर्ट से नोटिस भेजा जा रहा है. अदालत में चल रहे मुकदमा में पक्ष रखने वाले अधिवक्ताओं एवं बीमा कंपनी की ओर से पक्ष रखने वाले अधिवक्ताओं को भी अधिक से अधिक केस सुलह के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. न्याय मंडल देवघर में विशेष लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर होने जा रहा है. इसकी तैयारी प्राधिकार की ओर से की जा रही है. डालसा सचिव मयंक तुषार टोपनो ने कहा कि सौ से अधिक क्लेम केस निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है