विशेष लोक अदालत 29 जून को, राजस्व मामलों की होगी सुनवाई
29 जून 2024 को विशेष लोक अदालत के आयोजन का प्रस्ताव लिया गया. इसमें भू- राजस्व, विस्थापन, जमीन अधिग्रहण को लेकर मिलने वाले मुआवजे, जमीन संबंधी मामलों आदि की सुनवाई की जायेगी व सुलह के आधार पर निष्पादित किये जायेंगे.
विधि संवाददाता, देवघर :
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, देवघर के तत्वावधान में न्याय सदन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. इसमें न्यायिक पदाधिकारियों व राजस्व विभाग के अधिकारियों ने अपनी भागीदारी दिखायी. सर्वसम्मति से 29 जून 2024 को विशेष लोक अदालत के आयोजन का प्रस्ताव लिया गया. इसमें भू- राजस्व, विस्थापन, जमीन अधिग्रहण को लेकर मिलने वाले मुआवजे, जमीन संबंधी मामलों आदि की सुनवाई की जायेगी व सुलह के आधार पर निष्पादित किये जायेंगे. बैठक में पीडीजे ने कहा कि विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलाें का निष्पादन सुलह के आधार पर करायें. इससे समय की बचत होगी व परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. मामलों के निष्पादन के लिए सबसे सरल मार्ग सुलह है और लाेक अदालत में पक्षकार खुद अपना फैसला लेते हैं, इससे दोनों पक्षों में सौहार्द बढ़ता है. बैठक में पीडीजे के अलावा सीजेएम कुमारी जीव, डालसा सचिव मयंक तुषार टोपनो, उप विभागीय पदाधिकारी सागरी बाराल, सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व जिला भू-अधिग्रहण कार्यालय के पदाधिकारी मौजूद थे.हाइलाइट्स
-न्याय सदन में हुई बैठक, पीडीजे ने दिया निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है