महाकाल भैरव की हुई विशेष पूजा, लगा विशेष भोग
बाबा मंदिर परिसर स्थित महाकाल भैरव की वार्षिक पूजा पूरे विधिविधान से की गयी. आचार्य मिठ्ठू महाराज व पुजारी अमित कुमार मठपति ने तांत्रिक विधि से पूजा अर्चना की. इस दौरान भगवान भैरव का विशेष भोग रोट चढ़ाया गया.
संवाददाता, देवघर : रविवार को मठपति परिवार की ओर से बाबा मंदिर परिसर स्थित महाकाल भैरव की वार्षिक पूजा पूरे विधिविधान से की गयी. आचार्य मिठ्ठू महाराज व पुजारी अमित कुमार मठपति ने तांत्रिक विधि से पूजा अर्चना की. इस दौरान भगवान भैरव का विशेष भोग रोट चढ़ाया गया. इसके अलावा पूजा में मिठाइयां, हलवा, फल] दूध, दही, घी, मधु, पंचमेवा, वस्त्र आदि अर्पित किए गये. कुमारी पूजन व आरती के साथ पूजा का विधिवत समापन किया गया. जय महाकाल, भैरो बाबा के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. वहीं शाम को महाकाल भैरव का भव्य शृंगार किया गया. इसके अलावा बाबा मंदिर इस्टेट की ओर से भी महाकाल की विशेष पूजा का आयोजन किया गया. मंदिर उपचारक भक्तिनाथ फलहारी की अगुवाई में पुजारी ने पूजा की. पूजा को सफल बनाने में सुनील मठपति, किशोर मठपति, संजीव मठपति, उमेश मठपती, साहिल मठपति, प्रतिक मठपति, संजय मठपति, सतीश मठपति व मठपति परिवार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है