नायकधाम में पूजा-अर्चना को उमड़े भक्त

कार्तिक पूर्णिमा पर गंजोवारी में हुई विशेष पूजा-अर्चना

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 12:07 AM

करौं. तेली साहू समाज के कुल देवता बाबा नायक धाम गंजोवारी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय महोत्सव, पूजा पाठ का धूमधाम के साथ आयोजन किया गया. इस अवसर पर झारखंड प्रदेश के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ समेत अन्य प्रदेशों से आये श्रद्धालुओं ने बाबा नायक के पिंडी की पूजा अर्चना की. वहीं, श्रद्धालुओं द्वारा अपनी मनौती को लेकर उपस्थित चटिया से विशेष पूजा अर्चना करवायी. इधर, बाबा नायक धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष राम लखन गुप्ता, सचिव शंभूनाथ साव, बबलू साव, चंद्रशेखर साव, प्रधान त्रिपुरारी प्रसाद राय की ओर से बाबा नायक धाम परिसर में ध्वजारोहण किया गया. वहीं, आगंतुक हजारों श्रद्धालुओं के लिए नि: शुल्क भोजन, पानी की व्यवस्था की गयी थी. साथ ही दो दिवसीय कार्यक्रम में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version