संवाददाता, देवघर स्टेशन रोड स्थित आरएन बोस पुरस्कालय में 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत शनिवार को हुई. इसका नेतृत्व भारत स्वाभिमान न्यास व पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी ने तथा शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि आरएसएस के जिला संचालक गणेश वर्णवाल व पार्थो मुखर्जी ने किया. युवा भारत संगठन के जिला प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि 25 दिवसीय एडवांस शिविर 100 घंटे का होगा, जो पूरी तरह हरिद्वार के द्वारा संचालित किया जायेगा. इसमें योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा व एक्यूप्रेशर का विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिला मीडिया प्रभारी सुमित सौरभ ने कहा कि 10वीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर रविवार को एक होटल में पतंजलि के पांचों संगठन की संयुक्त बैठक संरक्षक संजय मालवीय के मार्गदर्शन में व जिला अध्यक्ष अनुज कुमार की अध्यक्षता में होगी. शिविर में योग शिक्षक प्रमोद कुमार, डॉ दिनेश रमानी, अजय गुप्ता, विजय कुमार, मनीष झा, सुमित सौरव, कामदेव बरनवाल, अवध किशोर, विनय कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है