Deoghar news : तेज रफ्तार वाहन धान की खेत में पलटा, शादी समारोह से लौट रहे सवारियों को लगी हल्की चोट
देवघर से बाकुड़ा जा रहे वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस पर सवार लोगों को चोटें आयी हैं. हालांकि दुर्घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के बाद देवघर से लौट रहे थे.
प्रतिनिधि, चितरा . देवघर से शादी समारोह से लौट रहे सवारियों से भरा बोलेरो वाहन नंबर ( डब्ल्यू बी 38 बीबी 4694 ) थाना क्षेत्र के सारठ- चितरा मुख्य सड़क स्थित मंझलीबाद गांव के समीप घुमावदार मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर धान के खेत में पलट गया. हालांकि बताया जाता है कि दुर्घटना में बोलोरो पर सवार सभी लोग बाल बाल बच गये. लेकिन सभी को हल्की फुल्की चोटें आयीं हैं. घटना गुरुवार की अहले सुबह लगभग चार बजे की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार वाहन पर सवार सभी लोग बुधवार को देवघर में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद गुरुवार की सुबह देवघर से बांकुड़ा जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में तेज रफ्तार के कारण बोलोरो चालक ने वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद यह घटना घटित हुई. बताया जाता है कि उक्त बोलोरो में चालक समीर सिंघम, बांकुड़ा निवासी ममता राय सहित कुल आठ लोग सवार थे. इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी सवारियों को वाहन से बाहर निकाला और इलाज के लिये भेज दिया. हालांकि दुर्घटना में किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आयी है. वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है