मधुपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रांगासिरसा मैदान में 13 नवंबर को आयोजित होने वाला चुनावी जनसभा की तैयारी को लेकर रविवार को अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया. एसपीजी के आइजी राजीव भगत के अलावा देवघर डीसी विशाल सागर, एसपी अंबर लकड़ा, मधुपुर एसडीओ राजीव कुमार, बीडीओ व सीओ समेत अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल की तैयारी का मुआयना किया. इस दौरान कार्यक्रम स्थल के आसपास बिजली तार, खंभे, वृक्ष समेत अन्य चीजों का निरीक्षण कर स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही हेलीपैड व मंच को लेकर भी निर्देश दिया. इस दौरान विशिष्ट अतिथियों समेत अधिकारियों व लोगों के लिए पार्किंग स्थल आदि का भी चिह्नित किया. स्थल निरीक्षण के साथ अधिकारियों की टीम ने मधुपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक कर रणनीति तैयार की. बताते चले कि 13 नवंबर को रांगासिरसा मैदान में सारठ से भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह व मधुपुर से भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी सभा होने जा रहा है. चुनावी सभा को लेकर मंच व बैरिकेडिंग का कार्य अंतिम चरण में है. प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी लगातार स्थल पर निरीक्षण कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है