15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेंद्र मुनि में 35 वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, ओवरऑल चैंपियन का पुरस्कार बिरसानगर को

महेंद्र मुनि में 35 वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

मधुपुर. शहर के महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को शिशु वर्ग का 35 वां प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुआ. तीन दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन बुधवार को कबड्डी, ऊंची कूद, रिले दौड़ आदि का आयोजन किया गया. प्रतियोगिताओं के पश्चात परिणाम की घोषणा की गयी. विजेता व उपविजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया. खेल प्रतियोगिताओं में ओवरऑल चैंपियन का पुरस्कार बिरसानगर के विद्यालय को प्राप्त हुआ. सर्वश्रेष्ठ एथलीट लोहरदगा की छात्रा दिव्या उरांव रहीं. छात्र वर्ग के एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में मधुपुर विद्यालय महेंद्र मुनि दूसरे स्थान पर रहा, जिसमें छात्र सुजीत टुडू ने ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं, छात्र सुजीत, कृष्णा, अमित व कुणाल ने रिले दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. समापन समारोह का आयोजन भव्य रंगारंग कार्यक्रमों के साथ किया गया. इस अवसर पर अतिथि के रूप में कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय उपस्थित रहे. उन्होंने सभी सफल छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है. हार भी हमें सीख देती है. हमें मन से कभी हार नहीं मानना चाहिए, बल्कि हार में हुई गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए. कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रांतीय अधिकारी ब्रेन कुमार टुडू ने किया. कार्यक्रम के अंत में खेलों के ध्वज को उतार कर प्रांत के खेल संरक्षक सुरेश मंडल को प्रदान किया गया. यह खेल आगामी वर्षों में विभिन्न स्थलों पर आयोजित किया जाता रहेगा. बतातें चले कि इस प्रांतीय प्रतियोगिता में पूरे राज्य के 52 विद्यालयों के करीब 600 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर अतिथि के रूप में देवघर विभाग प्रमुख सुरेश मंडल, विद्यालय के सचिव राजेश कुमार कोठारी, अध्यक्ष सरोज मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक शिव कुमार बथवाल, प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा, उप-प्रधानाचार्य शिवनाथ झा, धनबाद विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडेय, प्रांतीय प्रतिनिधि भोला पटेल, जमशेदपुर विभाग निरीक्षक तुलसी ठाकुर आदि मौजूद थे. ————————————– स्पोर्ट्स इवेंट में पूरे राज्य के 52 स्कूलों के करीब 600 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें