देवघर के रिखियापीठ में उतरा वृंदावन, गीत-संगीत के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम

Deoghar News : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देवघर के रिखियापीठ में सुंदर कृष्ण रासलीला का आयोजन किया गया. गुरुवार को शुरू हुआ ये कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा और शुक्रवार को खत्म होगा.

By Kunal Kishore | November 15, 2024 10:03 AM
an image

Deoghar News : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रिखियापीठ में दो दिवसीय श्री राधा-कृष्ण रासलीला उत्सव गुरुवार को शुरू हुआ. स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगी जी की उपस्थिति में वृंदावन के स्वामी दुष्यंत शर्मा व उनके आदर्श बाल कृष्ण रासलीला संस्थान के कलाकारों ने सुंदर रासलीला की प्रस्तुति की.

देवघर के रिखियापीठ में उतरा वृंदावन, गीत-संगीत के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम 3
देवघर के रिखियापीठ में उतरा वृंदावन, गीत-संगीत के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम 4

कलाकारों ने कृष्ण और राधा बनकर किया नृत्य

कार्यक्रम के दौरान मोर पंख के परिधान में श्री कृष्ण ने राधा व गोपियों के साथ नृत्य किया. कार्यक्रम में श्री कृष्ण व राधा की भक्ति में भजन भी प्रस्तुत किये किये गये. गीत-संगीत व नृत्य से वृंदावन की अनुभूति भक्त कर रहे थे. शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा की चांदनी रात में कलाकार श्री कृष्ण के रूप में गोपियों के साथ रासलीला रचायेंगे. कार्यक्रम संध्या पांच बजे से सात तक होंगे.

Also Read: प्रभात खबर से विशेष बातचीत में बोले अनुराग सिंह ठाकुर, हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त

Exit mobile version